Daily Horoscope: भगवान भोलेनाथ जी आज इन लोगों पर बरसाएगें अपनी दया दृष्टि, जानिए आपका राशिफल
HR Breaking News (नई दिल्ली)। Horoscope Today 18 September 2023, Rashifal, Daily Horoscope: सोमवार को वृष राशि के लोगों की कुशल कार्य योजना से बॉस प्रभावित होंगे, तो वहीं दूसरी ओर अधीनस्थ भी आपसे प्रेरित हो सकते हैं. वहीं, वृश्चिक राशि के कारोबारी संचार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करें, संचार को लेकर खुद तो अलर्ट रहें ही साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी इसकी चेतावनी दें.
मेष- मेष राशि के नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर संवाद में सजीवता रखें, जिससे लोगों का आप पर विश्वास कायम रहे. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज के दिन उन्हें शासकीय पक्ष से सहयोग मिलने की संभावना है. युवाओं को अच्छे लोगों की संगत करने का प्रयास करना चाहिए, नकारात्मक लोगों की संगत उन्हें अपना लक्ष्य से भटका सकती है. यदि आपने होम लोन लिया है तो उसे चुकाने की तैयारी शुरू कर दें, ऋण होने के लिए यह समय सही है. गर्भवती महिलाओं को सीढ़ियां चढ़ते और उतरते वक्त सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.
वृष- वृष राशि के लोगों की कुशल कार्य योजना से बॉस प्रभावित होंगे, तो वहीं दूसरी ओर अधीनस्थ भी आपसे प्रेरित हो सकते हैं. व्यापार करने वाले लोगों को साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है, यदि प्रस्ताव एक अच्छी पार्टी की तरफ से है तो उसे स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. युवाओं को सफलता का परचम लहराने के लिए और अधिक मेहनत और समर्थन की जरूरत होगी. प्रतिक्रियाओं से परिवारजन कुछ आपसे असंतुष्ट हो सकते हैं, व्यवहार में कुछ बदलाव लाए जिससे सभी लोग खुश रहें. सेहत में जो लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उन्हें सेहत को ध्यान में रखते हुए अब इसका सेवन बंद कर देना चाहिए.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग सदैव ऐसे कार्यों को चुने जिससे आपको संतोष हासिल हो, अर्थात अपने सिद्धांतों का पालन करते हुए ही कार्य करें. कारोबार की बात करें तो व्यापारी वर्ग आवश्यकता पड़ने पर ही बदलाव लाएं, जो भी योजना बनाएं उस पर एक बार साझेदार के साथ चर्चा जरूर करें. युवा वर्ग मन में अवसादित भावनाओं को स्थान न दें, यह समय पॉजिटिव होकर काम करने के लिए है इसलिए अपनी सोच को सदैव सकारात्मक रखिए. परिवार संग जब बैठेंगे, तो सभी की सहमति से धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है. नकारात्मक ग्रहों की स्थिति को देखते हुए गंभीर स्वास्थ्य समस्या होने की आशंका है, इस ओर पहले से सतर्क रहे.
कर्क- इस राशि के लोग कार्य करने के तरीके में बदलाव लाकर कार्य करने में इंटरेस्ट को भी बढ़ा सकते हैं, साथ ही नवाचारी तरीके कार्य करने के लिए खोजते रहें. व्यापारियों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा हो सकता है, कार्यभार बढ़ने से व्यापार को भी समय अधिक देना पड़ सकता है. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नजदीक है वह अध्ययन में अधिक प्रतिबंध होते हुए नजर आ सकते हैं, जो उनके करियर के लिए उत्तम भी रहेगा. भावनाओं पर संतुलन रखते हुए, अहम मुद्दों पर अपनी राय प्रस्तुत करें. जो भी सलाह मशवरा दे उसमे सभी का हित हो इस बात का खास ध्यान रखें. सेहत की दृष्टि से तनाव मुक्त रहने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को आलोचकों से अलर्ट रहना होगा क्योंकि आपके चारों ओर के लोग आलोचना में लिप्त हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग की बात करें तो आज के दिन उन्हें अन्वेषण से फायदा हो सकता है. युवा वर्ग के अटके हुए कार्य की पुनः शुरुआत हो सकती है, दिन की शुरुआत से ही रुके हुए कार्यों को पूरा करने की योजना बनाएं. लंबे समय के बाद परिवार संग समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, जिसे सिर्फ विश्राम करने में ही जाया न करें. सेहत को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में आपको वायरस संक्रमण संबंधित निर्देशों का अनुपालन करना चाहिए.
कन्या- कन्या राशि के लोग कार्यों में विलंब न करें क्योंकि बॉस कार्यों का ब्यौरा कभी भी मांग सकते हैं, इसलिए जितना जल्दी हो सके कार्यों को पूरा करने पर फोकस करें. बड़े व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. आज आपको बड़े मुनाफे प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. अध्ययन के लिए वर्तमान समय अनुकूल है इसलिए विद्यार्थियों को इस समय पढ़ाई पर अधिक फोकस करना चाहिए. वृद्धजनों की जीवन यात्रा के संबोधन से फायदा हो सकता है. सेहत की दृष्टि से ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि नियमों का उल्लंघन मतलब दुर्घटना को बुलावा देना है.
तुला- तुला राशि के लोग कार्यालय की बातों को वहां तक ही सीमित रखें, इसे किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें. व्यापारी वर्ग को कारोबार विस्तार की दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए, इसके लिए आप अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी ले सकते हैं. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को विवाद से खुद को दूर रखना है, क्योंकि विवाद आपके मन को अशांत और लक्ष्य से भटकाने का कार्य कर सकता है. यदि अपने से छोटे भाई बहन या जरूरतमंद की मदद करने का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने न दें. सेहत को देखते हुए आज के दिन अस्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होते हुए दिखाई दे रहा है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग आधिकारिक कार्यों के लिए खुद को तैयार रखें क्योंकि बॉस कभी भी आपको इन कार्यों की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. व्यापारी वर्ग कारोबार के संचार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करें, संचार को लेकर खुद तो अलर्ट रहे ही साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी इसकी चेतावनी दें. ईश्वरीय कृपा से युवाओं का भविष्य उज्जवल है, बस आपको भाग्य के अनुसार मेहनत करनी है जिसे करने में कोई कसर न छोड़ें. अपने प्रियजनों से संवाद बनाए रखें, जो प्रियजन दूर रहते हैं उनसे फोन के माध्यम से बातचीत करते रहें. कोशिश करें कि अपनों के साथ कम्युनिकेशन गैप न हो. कार्यों का तारतम्य बिगड़ने से आपको तनाव हो सकता है, जो आपकी सेहत में गिरावट का कारण भी बन सकता है.
धनु- धनु राशि के लोगों के अभी तक जो भी कार्य अटके हुए थे वह अब पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं. व्यापारियों को अनावश्यक निवेश से बचना चाहिए, अन्यथा या आपको आर्थिक हानि के निकट पहुंचा सकता है. समाज सेवा से जुड़े युवाओं के कार्यों की घर से लेकर समाज तक सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे. घर के छोटे सदस्यों और संतान की सेहत को लेकर खास अलर्ट रहें, क्योंकि आज उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है. यदि आपका इलाज चल रहा है तो खाली पेट दवा लेने से बचें, दवा लेने से पहले भोजन जरूर करें.
मकर- इस राशि के लोगों के आज के दिन की बात करें, तो ऑफिस में व्यस्तता बढ़ेगी जिस कारण आपको समय अधिक देना पड़ सकता है. ऐसे व्यापारी जो रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करते हैं. आज के दिन उनको स्थिर मुनाफा हासिल होने की संभावना है. युवा वर्ग माता-पिता की सलाह को गंभीरता से लें और उसी सलाह के अनुसार चलने का प्रयास भी करें. यदि जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ा हुआ है तो उसमें सुधार लाने का प्रयास करें, यदि आप चाहे तो कहीं घूमने भी जा सकते हैं. सेहत में यदि आपको बार-बार दर्द महसूस होता है तो उसे हल्के में न लें और स्वास्थ्य जांच कराएं.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग सहयोगियों के साथ सजीव और प्रिय व्यवहार करें, जिससे आप सभी के चहेते बने रहे. कारोबार में बिगड़ी नियमितता में व्यापारियों को सुधार लाने के लिए एक्टिव होना चाहिए. युवा वर्ग गलतियों का मौलिक विश्लेषण करके उसमें सुधार का प्रयास करें, साथ ही यह भी प्रयास करें कि वही गलतियां पुनः न दोहराई जाए. जीवनसाथी को यदि समय नहीं दे पा रहे थे, तो अब से देना शुरू कर दे अन्यथा रिश्तों की दूरियां मन तक पहुंच सकती है. सेहत की बात करें तो छोटे रोगों को हल्के में न लें, इसे लेकर गंभीरता दिखाएं और डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.
मीन- इस राशि के लोगों के प्रमोशन का इंतजार खत्म होने वाला है, प्रमोशन से संबंधित शुभ समाचार मिलने की संभावना है. कर्मचारियों के बीच अनुशासन बना रहे इसके लिए व्यापारियों को ठोस कदम उठाने चाहिए. व्यवसाय को प्रबंधित करने की योजना बनाना शुरू करें. युवा वर्ग इस समय गणपति जी की आराधना पूरे मन से करें, इसके लिए गणेश जी को लगाए जाने वाले भोग को खुद तैयार करें. परिवार में सुख शांति का माहौल बनाकर रखने के लिए, आपसी समझदारी को बढ़ावा देने का प्रयास करें. पैरों में सेंसटिवेनेस और सूजन रहने की संभावना है, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.