2 Days Trip Plan : दिल्ली से करना है 2 दिन का टूर प्लान तो इन 5 जगहों को कर लें नोट, मन को भा जाएगी खूबसूरती
2 Days Trip Plan : रोज की भाग-दौड़ से ब्रेक लेना ज़रूरी है, खासकर जब लंबी छुट्टियां और बजट सीमित हों. कॉर्पोरेट लाइफ की ऊब मिटाने के लिए, आप दिल्ली के पास इन 5 खूबसूरत जगहों पर 2 दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ये डेस्टिनेशंस इतने नज़दीक हैं कि आप वीकेंड पर भी घूमकर सोमवार को तरोताज़ा होकर ऑफिस लौट सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Travel) रोज की भाग-दौड़ से ब्रेक लेना ज़रूरी है, खासकर जब लंबी छुट्टियां और बजट सीमित हों. कॉर्पोरेट लाइफ की ऊब मिटाने के लिए, आप दिल्ली के पास इन 5 खूबसूरत जगहों पर 2 दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ये डेस्टिनेशंस इतने नज़दीक हैं कि आप वीकेंड पर भी घूमकर सोमवार को तरोताज़ा होकर ऑफिस लौट सकते हैं. कम समय और सीमित बजट में प्रकृति का आनंद लेने के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं.
दिल्ली के पास 2 दिन की ट्रिप का प्लान | 2 Day Trip Near Delhi-
जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क-उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क (Jim Corbett National Park) सफारी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आप 650 से अधिक प्रकार के पक्षी और बाघ (टाइगर) समेत विभिन्न जानवरों को प्रकृति के करीब से देख सकते हैं. यह पार्क वाइल्डलाइफ सफारी, टाइगर स्पॉटिंग, बर्ड वॉचिंग और रिवर राफ्टिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है. प्रकृति और वन्यजीवों को करीब से जानने के लिए यह एक आदर्श स्थान है.
जयपुर-जयपुर (Jaipur) को पिंक सिटी कहा जाता है. यहां आराम से 2 दिनों में घूमा-फिरा जा सकता है. राजस्थानी संस्कृति को जानना और महसूस करना अपनेआप में एक बेहद खास अनुभव है. यहां किलों की सैर, शॉपिंग, खानपान और खूबसूरत शाम का मजा लिया जा सकता है. आप सिटी पैलेस, जंतर मंतर, हवा महल और बापू बाजार घूम सकते हैं.
नीमराना-
अल्वर स्थित नीमराना (Neemrana) दिल्ली से ट्रेन का सफर करते हुए कुछ घंटों में पहुंचा जा सकता है. यहां आप किला तो घूम ही सकते हैं साथ ही आसपास शॉपिंग का लुत्फ ले सकते हैं, कैंपिंग कर सकते हैं, स्विमिंग कर सकते हैं और जिपलाइनिंग जैसे एडवेंचर स्पॉर्ट का मजा ले सकते हैं. नीमराना की दूरी दिल्ली से मात्र 122 किलोमीटर है.
मसूरी-
दिल्ली से सुबह बस लेंगे तो आप शाम तक मसूरी पहुंच जाएंगे. जितना खूबसूरत मसूरी शहर है उतना ही खूबसूरत देहरादून से मसूरी (Dehradun to Mussoorie) का रास्ता भी है. यहां सनसेट पॉइंट, मंकी पॉइंट, गोर्खा फॉर्ट और कसौली क्लब वगैरह जाएं. मसूरी से थोड़ी ही दूरी पर है लैंडोर जहां की शांति आपके दिल को सुकून से भर देगी.
नैनीताल-
आप रात में दिल्ली से बस लेंगे तो अगली सुबह नैनीताल (Nainital) में उतरेंगे. यहां की खूबसूरती आपके दिल में उतर जाएगी. सुहावने मौसम वाले शहर नैनीताल जाकर आप सनराइज और सनसेट अलग-अलग व्यू पॉइंट्स से देख सकते हैं. यहां के नैना देवी और कैंची धाम मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं और बोटिंग, कैंपिंग, कायाकिंग और पैराग्लाइडिंग वगैरह कर सकते हैं.