Delhi की इस मार्केट में किलो के हिसाब से मिलते हैं कपड़े
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Best Market) दिल्ली का मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्केट कपड़े के थोक खरीदारों के लिए एक बड़ा केंद्र है. यहां दुकानदार और व्यापारी बहुत कम दाम पर, यहां तक कि किलो के हिसाब से भी, कपड़े खरीदते हैं. इस बाजार में कपड़ों की कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है. दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लोग बड़ी संख्या में इस मार्केट में कपड़े खरीदने आते हैं.
दिल्ली का कतरन मार्केट कपड़ों की खरीदारी के लिए एक मशहूर और सस्ती जगह है. यह थोक कपड़ा व्यापारियों और उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कपड़े किलो के भाव में खरीदते हैं. यहां टी-शर्ट, जींस, शर्ट और सलवार-सूट जैसे कपड़े काफी कम कीमत पर मिलते हैं. इसके अलावा, नए और बचे हुए कपड़े के रोल भी सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. कम कीमत और अच्छी गुणवत्ता के कारण यह बाज़ार दिल्ली के सबसे सस्ते कपड़ा बाज़ारों में से एक माना जाता है. (best katran market located in mangolpuri)
कतरन मार्केट शादी की खरीदारी करने के लिए एक बेहतर विकल्प है. यहां अलग-अलग तरह के फैब्रिक और डिजाइन में कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. मंगोलपुरी का यह बाजार कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने वालों के लिए काफी उपयोगी है.
इस मार्केट में आपको कॉटन (cotton), सिल्क (silk) और अन्य कई प्रकार के फैब्रिक आसानी से मिल जाते हैं. यह मार्केट थोक विक्रेताओं और खुदरा दुकानदारों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. कपड़ों की कई वैरायटी मिलने की वजह से यह मार्किट महिलाओं के लिए काफी यूजफुल हो जाता है.
कतरन मार्केट (katran market) सप्ताह के सभी दिन यानी सोमवार से रविवार तक खुला रहता है. मार्केट का खुलने का समय सुबह 9 या 10 बजे से शुरू होकर शाम 7 या 8 बजे तक रहता है. हां अगर आप वहां जाना चाहते है तो ध्यान दें कि यह मार्केट हर महीने की 28 तारीख को बंद रहता है.
कतरन मार्केट, पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के सबसे नजदीक है. स्टेशन से आप ऑटो या टैक्सी से आसानी से मार्केट पहुंच सकते हैं. आप उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन (udyog nagar metro station) से भी कतरन मार्केट जा सकते हैं. दोनों ही मेट्रो स्टेशनों से मार्केट की दूरी कम है. आप चाहें तो ऑटो या टैक्सी से भी जा सकते हैं.