Noida के इस बाजार के आगे सरोजनी नगर और चांदनी चौक फेल, 50 रुपये में मिल जाते हैं सर्दियों के कपड़े
Noida Cheapest Market : अब कुछ ही समय में सर्दियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में कोई लोग गर्म कपड़े खरीदते हैं। अगर आप भी सर्दियों के लिए शॉपिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे मार्केट (Noida ke saste Market ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको 50 रुपये में सिर्फ सर्दियों के कपड़े मिल जाते हैं।
HR Breaking News : (Noida Market) वैसे तो नोएडा में ऐसे कई मार्केट है, जहां आप अपने बजट के हिसाब से सर्दियों के कपड़े की शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको नोएडा के ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप मात्र 50 रुपये में सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं। नोएडा के ये मार्केट (Noida Cheapest Market) दिल्ली के सरोजनी नगर और चांदनी चौक के मार्केट को भी पीछे छोड़ देते हैं। आइए खबर में जानते हैं इन मार्केट के बारे में।
कौन सा है नोएडा का ये मार्केट
अगर आप शापिंग करने का सोच रहे हैं तो नोएडा सेक्टर-37 (Noida Sector-37) स्थित वेंडर जोन मार्केट जा सकते हैं, ये सर्दियों के कपड़ों का हब है। महिलाओं के लिए तो यहां पर खासतौर पर 90 प्रतिशत कपड़ों का कलेक्शन मौजुद है। नोएडा का ये मार्केट (Noida market) हाई प्रोफाइल महिलाओं की पहली पसंद बन गया है। आपको इस मार्केट में सर्दियों के लिए हर तरह का नया कलेक्शन जैसे स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, और स्कार्फ सहित कई चीजें देखने को मिलेंगी। कॉस्ट की बात करें तो यहां सर्दियों के कपड़े सिर्फ 50 रुपये से शुरू होते हैं और 700 रुपये तक आपको बढ़िया कलेक्शन मिल जाएगा।
यहां पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कलेक्शन
इसके साथ ही अगर आप पुरुषों और महिलाओं के लिए सर्दियों के कपड़े (Noida winter clothes market) खरीदना का प्लान कर रहे हैं तो सेक्टर-18 की अट्टा मार्केट जा सककते हैं, जहां आपकी जरूरतें पूरी हो सकती है। अट्टा मार्केट (Atta Market) में स्टॉल्स और दुकानों में आपको स्वेटशर्ट, जैकेट, थर्मल और अन्य कपड़ों का बड़ा कलेक्शन भी देखने को मिलेगा। कीमत की बात करें तो अट्टा मार्केट में कपड़ो की शुरुआती कीमत 100 से शुरू हो जाती है।
सर्दियों के कपड़ों के लिए फेमस है ये मार्केट
इसके साथ ही नोएडा (Noida Ke Saste Market) का एक ओर मार्केट भी काफी फेमस है, जो सेक्टर-12 मेट्रो हॉस्पिटल के पीछे है। ये मार्केट (Noida Shopping Market) भी सर्दियों के लिए काफी फेमस है। यहां आपको हर तरह के गर्म कपड़े जैसे हुडीज, कोट, और विंटर कैप्स बेहद कम कीमत पर मिल जाएंगे।