Delhi के इन बाजारों में करें garba और डांडिया नाइट के लिए शॉपिंग, बहुत कम में चल जाएगा काम
HR Breaking News : (Delhi Shopping) अगर आप भी इस साल नवरात्रि पर शॉपिंग करने का मन बना रही है, लेकिन बजट की चिंता कर रही है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर आप शापिंग के लिए सस्ते बाजार (Delhi Ke Saste Bajar) की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और फेमस बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आपको कम कीमत में एक से एक चनिया चोली मिल जाएगी।
दिल्ली का जनपथ मार्केट
अब आपको चलिया चोली की शापिंग (Shopping for Chaliya Choli) के लिए बड़ी दुकानों में जाने की जरूरत नहीं है। आप दिल्ली के इस सस्ते मार्केट जनपथ बाजार में जा सकतीहैं। दिल्ली का ये मार्केट कई सालों से सस्ती चनिया चोली के लिए जाना जाता है। इस मार्केट (Janpath Market in Delhi) में जाकर आप कीमत में एक से एक चनिया चोली और एक्सेसरीज को खरीद सकते हैं। बता दें कि इस बाजार में आपको 1000 रूपये से 1500 रुपये में चनिया चोली मिलना शुरू हो जाएगी।
दिल्ली का फेमस लाजपत नगर बाजार
इसके साथ ही आप चाहे तो दिल्ली के फेमस लाजपत नगर मार्केट (Delhi's famous Lajpat Nagar market) भी जा सकती हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आपको ट्रेडिशनल से लेकर एथनिक तक ड्रेस मिल जाएगी। अब इस नवरात्रि के दिनों में चनिया चोली पहनने के लिए आप यहां से लेटेस्ट डिजाइनर चनिया चोली कम कीमत में खरीद सकती हैं। आप इस बाजार से एक से एक डिजाइनर ब्लाउज भी कम कीमत में खरीद सकती हैं।
सरोजिनी बाजार में करें विजिट
इसके साथ ही आप दिल्ली के सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar Market Delhi) में भी विजिट कर सकती हैं। यह बाजार महिलाओं का सबसे पसंदीदा मार्केट है। यहां आप चनिया चोली के साथ ही कम कीमत में एक से एक गरबा ड्रेस खरीद सकती हैं। साथ ही आप इस बाजार से मिरर वर्क कुर्ती भी ले सकती हैं। इस बाजार में आपको चनिया चोली के हिसाब से एक्सेसरीज भी मिल जाएगी, जो आपके लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। बात करें कीमत की तो इस बाजार में भी आपको 1000 से 1500 रुपए से चनिया चोली मिलना शुरू हो जाएंगी।
क्यों फेमस है दिल्ली का चांदनी चौक
वहीं, दिल्ली के चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk Market in Delhi) से भी नवरात्रि की खूब शापिंग कर सकती हैं। यहां के मार्केट में आपको चनिया चोली की कई दुकान मिल जाएगी। आप इस मार्केट से सस्ते में साड़ी और ब्लाउज या क्रॉप टॉप और स्कर्ट जैसी चीजें भी खरीद सकती हैं। आप इस मार्केट से चनिया चोली के साथ साथ गरबा एक्सेसरीज भी सस्ते में खरीद सकती है।