Delhi NCR की इन 12 जगहों की नाइट लाइफ, लंदन से नहीं है कम, विदेशों जैसा होता है माहौल

Delhi NCR Night Life : दिल्ली और एनसीआर की कई जगहें अपनी नाइटलाइफ (Delhi NCR Night Life) के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है। चाहे आप दोस्तों के साथ घूमना चाहते हों या फिर अपने पार्टनर के साथ पार्टी करना चाहते हों, यह जगह आपको बिल्कुल खास महसूस कराती है। अगर आपको पार्टी करना और मौज-मस्ती करना पसंद है तो आपको यहां कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी जो आपको नाइटलाइफ का मजा देंगी।  यहां ऐसे कई क्लब जहां शाम होते ही युवाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। आइए जानते हैं उन क्लबों के बारे में जहां आप पूरी रात मौज-मस्ती कर सकते हैं।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। ये तो हम सभी जानते हैं दिल्ली की नाइटलाइफ कितनी जबरदस्त है। कुछ जगह रात का आखिरी गाना 10:30 बजे होता है, तो वहीं कुछ 12:30 बजे होता है। जब ऐसी मौज मस्ती लोगों के लिए इतनी जल्दी खत्म हो जाती है, तो हर किसी को बेमन से घर जाना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में कई पब ऐसे हैं, जहां लोग 3 या कहीं तो 4 बजे तक भी पार्टी कर सकते हैं।

अगर आपको इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं थी, तो चलिए फिर इन कल्ब और कैफे के बारे में आज जान लीजिए। शायद ये संडे आपका जबरदस्त बन जाए।

द इलेक्ट्रिक रूम (The Electric Room)


द इलेक्ट्रिक रूम आज दिल्ली के सबसे बेस्ट क्लबों में से एक है। यहां की नाइटलाइफ आपको गोवा (Goa nightlife) का फील करा देगी। लाइटनिंग, म्यूजिक इस जगह की दिलचस्पी को और बढ़ा देते हैं। यह क्लब कॉकटेल और मॉक-टेल के अपनी कई वेरायटीज के लिए भी जाना जाता है, जिसका मजा आप पूरा रात यहां लेकर ले सकते हैं।
खुलने का समय: शाम 4:30 बजे से सुबह 4 बजे तक
पता: लोधी, लोधी रोड, नई दिल्ली
दो के लिए कीमत : 4900 रुपए

लिट बार और रिस्टोरेन्ट, जीके-3 (LIT BAR & RISTORANTE, GK-3)


LIT Bar & Ristorante ग्रेटर कैलाश 3 के कोने में स्थित है। यहां आप स्मोकी बार और ग्रिल का मजा ले सकते हैं। यहां की धीमी लाइट, और नॉर्मल डेकोरेशन लोगों का दिल जीत लेती है। ये स्वादिष्ट कॉन्टिनेंटल और इटालियन खाना बेहद टेस्टी है। यहां का ‘गोट पनीर बॉल्स’, ‘पोर्क बेली बाओ’ का स्वाद लेना न भूलें। ये रेस्टोरेंट अपने म्यूजिक से भी माहौल बना देता है। शनिवार रात को दिलचस्प बनाने के लिए ये जगह बेस्ट जगह।


खुलने का समय: दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
पता: मस्जिद मोठ, ग्रेटर कैलाश (जीके) 3, नई दिल्ली
दो के लिए कीमत: 1200 रुपए


द हॉन्ग कॉन्ग क्लब  (The Hong Kong Club)


अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो विदेशी खाना और ड्रिंक्स का आनंद लेना पसंद करते हैं, तो आप हांगकांग क्लब जा सकते हैं। 5 स्टार माहौल के साथ-साथ आप यहां पार्टी का भी मजा ले सकते हैं। न नाचने वाला इंसान भी यहां के मजेदार म्यूजिक पर थिरकने लगते हैं। साथ ही यहां के हर तरह के खानों का मजा लेना न भूलें।
कहां : दाज़ दिल्ली, एसेट 1, एरोसिटी, नई दिल्ली
समय: शाम 6 बजे - सुबह 4 बजे

क्लब बीडब्ल्यू (Club Bw)


पार्टी करने के लिए ये जगह भी एकदम परफेक्टपार्टी करने के लिए ये जगह भी एकदम परफेक्ट है। आपको क्लब बीडब्ल्यू में लोगों की काफी अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप इस तरह के व्यक्ति हैं, जिन्हें खाने के साथ-साथ मजेदार डीजे पार्टी का भी मजा चाहिए होता है, तो एक बार यहां जरूर आए।
कहां: सूर्या नई दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
समय: रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक


प्लेबॉय क्लब न्यू दिल्ली (Playboy Club New Delhi)


पार्टी करने के लिए भी ये जगह परफेक्ट है। क्लब बीडब्ल्यू जगह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आपको आमतौर पर क्लब में लोगों की काफी भीड़ भी दिख जाएगी। यहां आप रात के 3 बजे तक हर एक चीज का लुत्फ उठा सकते हैं। फिर चाहे वो टेस्टी खाना हो, मजेदार म्यूजिक हो, हर कोई इस जगह को बेहद पसंद करता है।
कहां: सूर्या नई दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
समय: रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक   

नोएडा पब एक्‍सचेंज (Pub Exchange)

बेस्‍ट क्‍लब माना जाता है। नोएडा का ये पहला ऐसा क्लब है, जो स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है। यहां आपको शराब की अलग-अलग वैरायटी मिलती है। ड्रिंक्‍स की कीमतों में ग्राहकों की डिमांड के अनुसार उतार-चढ़ाव होता रहता है। एक लाइव बैंड यहां आने वाले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसे सुनने के बाद यहां से लौटने का मन तो हो ही नहीं सकता। वहीं अगर बात ड्रिंक की करें, तो आपको यहां ड्रिंक्स में तरबूज पैशन फ्रूट मोजिटो, डेथ फ्रेपे और शर्ली टेम्पल जरूर ट्राय करना चाहिए। ये क्‍लब दोपहर 12:30 से रात 11:55 बजे तक खुला रहता है। यहां दो लोग 1400 रुपए में आसानी से इंजॉय कर सकते हैं।


ब्‍लू क्‍लब और लाउंज (Blue Club and Lounge Noida)


नोयडा के सेक्‍टर 18 में ही बना है ब्लू क्लब और लाउंज। ये कल्ब भी भी नोएडा के बेस्‍ट क्‍लब की कैटेगरी में आता है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी मजा ले सकते हैं। ये क्लब आपके पार्टन के साथ रोमांटिक नाइट आउट के लिए एकदम परफेक्‍ट प्‍लेस है। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो यहां का मुगलई व्यंजन जरूर ट्राई करें। यहां दो लोग कुल 1800 रूपए में पूरी रात एन्‍जॉय कर सकते हैं।


द आयरिश हाउस (The Irish House, Noida)


इस क्लब (The Irish House) की नाइट काफी रंगीन होती है। नोएड़ा के सेक्‍टर 18 में बने इस क्‍लब में कांच की रंग बिरंगी खिड़कियां आपको खूब आकर्षित करेगी। जो लोग विदेशी फील चाहते हैं, उनके लिए यहां कॉन्टिनेंटल, यूरोपीय और अमेरिकी फूड मिलता है। यहां शाम 5-6 बजे से रात तक कुछ ड्रिंक्‍स भी ऑफर की जाती हैं। यह क्‍लब दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। सप्‍ताह में किसी भी दिन यहां जाने का प्‍लान बनाएं और नाइट लाइफ मजा ले सकते हैं।

द बाइकर्स कैफे  (The Biker's Cafe) 


गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद द बाइकर्स कैफे को स्पोर्ट्स बार के रूप में भी जाना जाता है. यह सुबह से रात के 2 बजे तक  खुलता है. यहां दोस्तों के साथ मौज मस्ती के अलावा फूड को भी एंजॉय किया जा सकता है.


हार्ड एंड रॉक कैफे, गुरुग्राम (Hard & Rock Cafe, Gurugram)


अगर आप लाइव म्यूजिक पर डांस और टेस्टी खाने के लिए एक बढ़िया रेस्तरां ढूंढ रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. रॉक एंड रोल थीम वाले इस पब का म्यूजिक थिरकने पर मजबूर कर देता है. दिल्ली से आप कार के जरिए साइबर हब जाकर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां दो लोगों का चार्ज कम से कम 2500 रुपये है.

फील अलाइव, गुरुग्राम (Feel Alive, Gurugram)


फील अलाइव, गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद इस रेस्तरां का साउंड सिस्टम (restaurant sound system) काफी मॉर्डन है और यहां लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाती है. इसकी टाइमिंग सुबह 11.45 से रात के 1 बजे तक है और चार्ज दो लोगों का करीब 1200 रुपये है.


एजेंट जैक्स बिडींग बार, गुड़गांव (Agent Jack's Bidding Bar, Gurgaon)


एजेंट जैक्स बिडींग बार भी गुड़गांव के सेक्टर 29 में मौजूद है और इसकी सर्विस का तरीका बेहद अलग है. ये बार एक ऐप के जरिए काम करता है जिसे एजेंट जैक (agent jack app) पुकारा जाता है. दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे तक आप यहां एंजॉय करने के लिए जा सकते हैं।