home page

2026 suzuki gixxer 250 नए अवतार में आई सामने, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

2026 suzuki gixxer 250 : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की ओर से suzuki gixxer 250 को नए अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है। अब इसका लूक और डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा अट्रेक्टिव बन गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि suzuki gixxer 250 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से-
 | 
2026 suzuki gixxer 250 नए अवतार में आई सामने, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

HR Breaking News (suzuki gixxer 250) सुजुकी कंपनी ने मार्केट में अपनी suzuki gixxer 250 को नए अवतार में मार्केट में उतारा है। इस बाइक को पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इस बाइक के नए अवतार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है और इसकी दमदार परफॉर्मेंस के साथ इस बाइक का प्रीमियम लूक (suzuki gixxer 250 Look) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

कौन सी बाइकें हुई अपडेट 


जानकारी के लिए बता दें कि वाहन निर्माता (Suzuki Cars Updates) की तरफ से 250 CC सेगमेंट में Suzuki Gixxer 250, Gixxer SF 250  रेंज की मोटरसाइकिल को अपडेट किया गया है। अब यह बाइक पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई है।

 

Gixxer SF 250,GIXXER 250 में क्या हुआ अपडेट


बता दें कि इन दोनों बाइकों में नए रंगों के ऑप्शन के साथ नए ग्राफिक्‍स को एड किया गया है। जिसमे से Gixxer SF 250 (Gixxer SF 250 Features) को ग्‍लास स्‍पार्कल ब्‍लैक के साथ ही पर्ल ग्‍लेशियर वाइट,मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्‍वर नंबर दो रंग के ऑप्शन मौजुद है। वहीं, दूसरी बाइक GIXXER 250 (GIXXER 250 features)  में पर्ल ग्‍लेशियर वाइट,मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्‍वर नंबर दो, मैटेलिक ट्राइटन ब्‍लू, ग्‍लास र्स्‍पाकल ब्‍लैक और ग्‍लास र्स्‍पाकल ब्‍लैक रंगो के ऑप्शन मौजुद है।

राइडर्स के लिए बेस्ट है ये बाइक 


सुजुकी मोटरसाइकिल के सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेजिडेंट का कहना है कि GIXXER SF 250 और GIXXER 250 में लेटेस्ट कलर पैलेट और ग्राफिक्स के साथ एक नई विजुअल अपील मिलती है जो उनके स्पोर्टी कैरेक्टर को इन्क्रिज करती है। बता दें कि ये बाइक परफॉर्मेंस  (Suzuki Gixxer 250 Performance)  और एडवांस्ड इंजीनियरिंग को जोड़ती हैं, ऐसे में राइडर्स के लिए ये बाइक एकदम बेस्ट है।

दोनों बाइकों की कीमत 


सुजुकी कंपनी की तरफ से इन बाइकों में 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन (Suzuki Gixxer SF Engine Option)  ही दिया गया है। यानी इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मोटरसाइकिल को 27.25 बीएचपी की पावर और 22 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इन बाइकों में छह स्‍पीड ट्रांसमिशन भी मौजुद है। कीमत की बात करें तो सुजुकी की जिक्‍सर 250 की कीमत (Suzuki Gixxer 250 Price)  1.81 लाख रुपये है। वहीं Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत 1.89 लाख रुपये के आस-पास है।