home page

Reliance Digital पर 8 हजार में खरीदें 32 इंची LED TV, दीवाना बना देंगे इसके फीचर्स

ज्यादातर लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीददारी करते हैं। हालांकि भारत में इन दोनों वेबसाइट के आलावा Reliance Digital स्टोर से भारी डिस्काउंट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बिक्री की जा रही है। आइये जानते है इसके बारे में.
 
 | 
Reliance Digital पर 8 हजार में खरीदें 32 इंची LED TV, दीवाना बना देंगे इसके फीचर्स

 HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। Reliance Digital वेबसाइट पर मात्र 8,999 रुपये में एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी को खरीदने का मौका दिया जा रहा है। साथ ही स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।


स्मार्ट टीवी की कीमत और ऑफर्स


Akai की 32 इंच वाली एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी (AKLT32S-FL1Y9M) को रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर 60 फीसद के डिस्काउंट के बाद 9,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। स्मार्ट टीवी की एमआरपी 15,000 रुपये है। इस टीवी को खरीदने पर Mibikwik Wallet में 1000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। टीवी की खरीद पर एक साल की वारंटी दी जा रही है।

Smart TV : QLED के 50 इंची LED TV पर 70 हजार की छूट, सबसे हाईटेक है फीचर्स

मतलब एक साल में अगर टीवी खराब होती है, तो कंपनी उसे मुफ्त में ठीक करेगी। इस टीवी को 480 रुपये की मंथली किस्त पर भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी टीवी की खरीद पर फ्री शिपिंग की सुविधा दे रही है। मतलब कंपनी आपके घर तक मुफ्त में टीवी को पहुंचाएगी। वही अगर आपको टीवी पसंद नहीं आती है, तो आप इसे 7 दिनो के अंदर वापस भी कर सकते हैं।


Akai 32 इंच HD Ready Smart LED TV के स्पेसिफिकेशन्स


अगर स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Akai 32 इंच HD Ready Smart LED TV में 32 इंच की बड़ी डिस्प्ले गई है, जो कि HD Ready हाई रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। यह टीवी क्लाउट ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगी।

Smart TV : QLED के 50 इंची LED TV पर 70 हजार की छूट, सबसे हाईटेक है फीचर्स

इसमें आपको कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 2 USB पोर्ट और 2 HDMI पोर्ट दिए जाएंगे। साथ ही टीपी में मैक्सिमम 20W साउंड आउटपुट मिलता है। इमसें 5000 से ज्यादा ऐप्स और गेमिंग दिए गए हैं। टीवी का व्यूइंग एंगल 179 डिग्री है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

News Hub