home page

Car Care Tips : सर्दियों में अपनी गाड़ी को खराब होने से ऐसे बचाएं

आज हम आपको सर्दियों में अपनी कार को एकदम सही रखने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत-सी परेशानियों से बचा सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-

 | 
Car Care Tips : सर्दियों में अपनी गाड़ी को खराब होने से ऐसे बचाएं

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। आज हम बात कर रहे हैं सर्दियों के मौसम में कार में आने वाली परेशानियों और उनसे बचने का टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में उनको फॉलो करने पर आप सर्दियों के पूरे सीजन में बिना किसी परेशानी के गाड़ी चला सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

कार की बैटरी


सर्दियों के सीजन में कार में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बैटरी को लेकर आती है क्योंकि तापमान गिरने से कई बार बैटरी ठंडी पड़ जाती है या डाउन हो जाती है। इसलिए सबसे पहले आप अपनी कार की बैटरी को चेक करें अगर जरूरत हो तो बदल कर नई लगवा लें या उसकी सर्विस करवा लें ताकि कहीं आते जाते वक्त बैटरी की वजह से आपको कार शुरू करने में मशक्कत न करनी पड़े।

ये भी पढ़ें : Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज! सरकार ने किया बड़ा ऐलान


कार के वाइपर


 दूसरी जरूरी चीज है कार के वाइपर जो मानसून के अलावा सर्दियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आपकी कार के वाइपर पुराने हैं या घिस चुके हैं तो बिना देरी किए उन्हें बदलवाएं ताकि कार चलाते समय आपको सामने का व्यू एकदम क्लीयर दिखे और ऐसा तभी संभव है जब आपकी कार के वाइपर ठीक से काम करते हुए धुंध को हटाकर शीशे को साफ रखेंगे।

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान


कार हीटर का सही इस्तेमाल


 जिस तरह गर्मियों में लोग अपनी कार को ठंडा रखना चाहते हैं उसी तरह सर्दियों में लोग अपनी कार को गर्म रखना चाहते हैं। मगर अक्सर लोग कार हीटर का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कार की बैटरी और वायरिंग पर असर पड़ता है। खड़ी गाड़ी में हीटर न चलाएं, हीटर चलाने से पहले अपनी कार के इंजन को ऑन करें उसके कुछ देर बाद ही हीटर को ऑन करें और कार को बंद करने से पहले हीटर को बंद करें ताकि कार की बैटरी और दूसरे पार्ट्स पर असर न पड़े।

ये भी पढ़ें : Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज! सरकार ने किया बड़ा ऐलान


इंजन ऑयल बदलवाएं


सर्दियों के मौसम में कार का इंजन ऑयल जरूर बदलवाएं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर कार का इंजन ऑयल पुराना होगा तो कम तापमान होने पर वो जम जाता है जिसके चलते इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और इंजन सही से काम नहीं कर पाता और इसका असर गाड़ी की माइलेज, हीटर और दूसरी चीजों पर पड़ता है।

ये भी पढ़ें : Bank Loan : नहीं लौटा पा रहे उधार, जान लीजिए अपने 5 अधिकार, नहीं कर पाएगा कोई परेशान


कार की हेडलाइट्स


 कार की हेडलाइट्स की जरूरत गर्मियों से ज्यादा सर्दियों में होती है क्योंकि सर्दियों में मौसम धुंध भरा होता है इसलिए अपनी कार की हेड लाइट्स को ठीक करवाएं जिसमें उनके बल्ब की लाइट का फोकस और हेडलाइट के शीशे की रबिंग शामिल है। इसके अलावा अगर आप रात में यात्रा करते हैं तो फॉग लैंप जरूर लगवाएं ताकि कोहरे में भी आप सही व्यू के साथ ड्राइविंग कर सकें।