home page

E-Challan: सड़क पर ड्राइविंग करते समय बरतें ये सावधानियां, पलक झपकते ही कट जाएगा ई-चालान

अक्सर लोग खाली सड़क देखते ही ये भूल जाते हैं कि उनकी गाड़ी की स्पीड कितनी हो गई है। जिसक चलते वे ड्राइविंग के कुछ खास नियम भूल जाते है। जिसके चलते उनका ई-चालान कट जाता है। आइए निचे खबर में जानते है ड्राइविंग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।  

 | 
 E-Challan: सड़क पर ड्राइविंग करते समय बरतें ये सावधानियां, पलक झपकते ही कट जाएगा ई-चालान 

HR Breaking News, Digital Desk- अक्सर लोग खाली सड़क देखते ही ये भूल जाते हैं कि उनकी गाड़ी की स्पीड कितनी हो गई है। कई बार लोग रेड लाइट इसलिए जंप कर देते हैं क्योंकि वहां निगरानी के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं होती है। इतना ही नहीं, लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर के शॉपिंग करने लग जाते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है और कई बार जाम भी लग जाता है। ऐसे में लोगों को पता भी नहीं चलता और उनका ई-चालान कट जाता है।

करीब 8 साल चलाने के बाद राहुल ने अपनी मारुति स्विफ्ट बेचने का फैसला किया और स्कॉर्पियो खरीदने की योजना बनाई। जब गाड़ी खरीदने वाले डीलर ने कुछ जांच पड़ताल की तो एक ऐसी बात सामने आई, जिसने राहुल के होश उड़ा दिए। दरअसल, राहुल की कार पर कई सारे चालान पेंडिंग थे, जो उन्होंने नहीं चुकाए थे। कोई चालान ओवरस्पीडिंग का था तो कोई इसलिए काटा गया क्योंकि वह सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर के शॉपिंग कर रहे थे। कुछ चालान तो रेडलाइट जंप करने के भी थे। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इतने सारे चालान कब और किसने काटे। पिछले कुछ सालों में सरकार ने ई-चालान की व्यवस्था के जरिए बहुत सारे चालान (How To Check E-Challan) काटे हैं।

पहले जानिए कैसे काम करती है ई-चालान व्यवस्था-


ये चालान कई बार ट्रैफिक पुलिस के मोबाइल से खींची गई तस्वीरों के आधार पर काटे जाते हैं तो कई बार चौराहों और सड़कों पर लगे कैमरों के आधार पर। तो अगर आप ये सोचकर रेड लाइट जंप कर देते हैं कि कोई ट्रैफिक पुलिस वहां नहीं है या कोई देख नहीं रहा तो आप गलत हैं। वहां आस-पास लगे कैमरे ऐसे ही लोगों पर नजर रखते हैं, जिनकी नजर में आते ही आपका चालान काट दिया जाएगा। वैसे तो ई-चालान काटे जाने के बाद गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर पर उसकी जानकारी भी भेज जाती है, लेकिन कई बार कुछ वजहों से मैसेज नहीं भी मिल सकता है।

कैसे चेक करें आपका चालान कटा है या नहीं?


अगर आपको भी आशंका है कि कभी आपका चालान कटा होगा तो आप खुद भी घर बैठे ही अपने ई-चालान की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके लिए या तो आप केंद्र सरकार की ई-चालान वेबसाइट (echallan.parivahan.gov.in) पर जा सकते हैं या फिर अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आपको गाड़ी नंबर, चेसिस नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा जैसी जानकारियां देनी पड़ सकती हैं। जैसे ही आप ये जानकारियां उपलब्ध कराते हैं, आपके सामने चालान की पूरी लिस्ट आ जाएगी। अगर आपका कोई ई-चालान नहीं हुआ होगा तो कोई चालान सामने नहीं आएगा। अगर आप पर कोई चालान है तो उसे जरूर भर दें और आगे से ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।


कैसे बचें चालान से?


अगर आप चालान से बचना चाहते हैं तो उसका सिर्फ एक ही तरीका है कि आप यातायात नियमों का पालन करें। कभी रेड लाइट ये सोचकर ना जंप करें कि वहां देखने वाला कोई नहीं है। सड़क पर गलत साइड गाड़ी ना चलाएं ना ही ओवर स्पीड करें। सबसे जरूरी चीज, कभी गलत जगह गाड़ी खड़ी ना करें। कई बार लोग बाजार में सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर शॉपिंग करने चले जाते हैं। ऐसे में अगर किसी ने अपने मोबाइल से आपकी गाड़ी की फोटो ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट कर दी या मेल कर दी, तो आपकी शामत आना तय है। ट्रैफिक पुलिस बिना आपसे कोई बात किए आपके नंबर पर चालान जारी कर देगी। आने वाले दिनों में नितिन गडकरी एक ऐसी ही योजना लाने वाले हैं, जिसमें गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने वालों की तस्वीरें सरकार को भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं जिसकी गाड़ी की तस्वीर भेजी जाएगी, उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

ऑनलाइन कैसे करें ई-चालान का भुगतान?


सबसे पहले आपको ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको नोटिस या चालान जैसा कोई टैब मिलेगा। वहां पर आपके गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर आदि मांगा जा सकता है, जिसके बाद आपको अपना चालान दिख जाएगा। इस चालान का भुगतान करने का विकल्प भी आपको वहां दिखेगा। अपने चालान की सारी जानकारियां नोट कर लें और चालान का भुगतान करने वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप भुगतान कैसे करना चाहते हैं, नेट बैंकिंग से या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से। इसके बाद आपके चालान का भुगतान हो जाएगा।