टूर पर जाते हुए गाड़ी खराब हो जाए तो ऐसे करें ठीक, तरीका जबरदस्त है

HR Breaking News (ब्यूरो) Summer holidays: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप अपनी कार से रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो घर से बाहर निकलने से पहले कुछ जरूरी उपायों को अपनाना जरूरी है, ताकि बीच ट्रिप में आपको किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े। रोड ट्रिप पर निकलने से पहले आप अपनी गाड़ी का सर्विसिंग(car servicing) जरूर करवाएं उसके साथ-साथ नीचे बताए गए उपायों का पालन जरूर करें।
ये भी जानिए : किआ लांच करेगी अपनी सबसे सस्ती Electric Car, 14 नए मॉडल किए तैयार
गर्मी के मौसम में गाड़ी से सफर करने के लिए एसी की सख्त ज़रूरत पड़ती है। अगर आप इस गर्मी में भुनना नहीं चाहते, तो एसी की जांच ज़रूर करें।
टायर और एयर-प्रेशर की भी जांच कर लें
गर्म दिनों में टाय का एयर प्रेशर अच्छा होना चाहिए ताकि वह खराब न हो। खराब सड़कों पर टायर फट भी सकता है, इसलिए इसकी जांच ज़रूरी है। साथ ही एक स्पेयर टायर भी साथ रखें।
वाइपर चेक करें
सफर पर निकलने से पहले वाइपर को चलाकर देखें, अगर वो अच्छे से शीशे को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें बदलवाएं। रास्ते में मौसम बदल सकता है और ऐसे में वाइपर काम न करें तो परेशानी होगी।
कार की हेड लाइट और टेल-लाइट चेक करें
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले, बेहतर है कि कार की हेड लाइट और टेल लाइट चेक कर लें। इससे आप रास्ते में परेशान होने से बचेंगे, क्योंकि हाईवे पर लाइट का काम न करना ख़तरनाक हो सकता है न सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी।
इंजन और तेल चेक कर लें
ये भी जानिए: वाहन मालिक सावधान! Car Insurance लेकर आया बड़ा नियम, जल्दी चेक करें
गाड़ी का इंजन ऑयल भरवा लें, इससे कार आराम से चलेगी। इसके अलावा कार में एक अच्छी क्वालिटी का कूलेंट भी डलवाएं, ताकि गाड़ी गर्म होकर बैठ न जाए। साथ ही पॉवर स्टेएरिंग, ब्रेक और ट्रांसमिशन की भी ऑयलिंग की जांच कर लें।