पैसे कमाना चाहते हैं तो खरीदें Bajaj का धांसू ई-रिक्शा, हो जाएगें मालामाल

HR Breaking News (चंडीगढ़) Electric vehicles: इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माताओं की सोसाइटी के अनुसार, 2017-18 में देशभर में 5,20,000 रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री हुई थी जो 2018-19 में 21% बढ़कर 6,30,000 यूनिट्स हो गई। और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2027 तक यह बिक्री 29.61% तक की वृद्धि के साथ 10 लाख तक पहुंच जाएगी ऐसे में इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा (E Rickshaw) बहुत तेजी से पूरी तस्वीर बदल रहे हैं। आपको ये जानना दिलचस्प लग सकता है कि भारत में इस समय 15 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मौजूद हैं। और पूरी उम्मीद है कि देश में अब हर महीने एक लाख ई रिक्शों की बिक्री हो सकती है।
ये भी जानिए : बजाज जल्द लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर , जिसकी कम कीमत होगी
बाजार में इन ई-रिक्शों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक नए तरह का व्यवसाय भी तेजी से छोटे-बड़े शहरों में प्रचलित हो रहा है। दरअसल, कई लोग इन रिक्शों को खरीदकर उन्हें किराए पर उठा रहे हैं। हर शहर और ई-रिक्शे के लिहाज से किराया भी अलग-अलग होता है। अमूमन ये रिक्शे प्रतिदिन 500 से 1500 किराए पर उठा दिए जाते हैं। इस तरह आप प्रति महीने 15,000 रुपए से लेकर 45,000 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
बजाज का नाम लिए बिना ऑटोरिक्शा सेगमेंट की चर्चा पूरी नहीं हो सकती है। बजाज ने अपने इस रिक्शे को एक शक्तिशाली 4.3 kW मोटर के साथ जोड़ा है जो इसे 43 किमी/घंटा की शीर्ष गति देता है।
ये भी जानिए : सिर्फ 14,000 रुपये में मिल रही बजाज प्लेटिना बाइक
इस मोटर के साथ 48 वोल्ट की स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी जुड़ी हुई है, जिसे 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये बैटरी 120 किमी की रेंज देती है। इसकी कीमत 1,65,552 और 2,69,383 रुपये के बीच है।