home page

रोचक जानकारी: भारत का आईबी (IB) रेलवे स्टेशन, शुरू होने से पहले ही हो जाता है खत्म !

देश में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जो अपने अजब-गजब नामों से प्रसिद्ध है ऐसे ही एक रेलवे स्टेशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। आइए जानें इसका ऐसा नाम क्यों पड़ा-

 | 
रोचक जानकारी: भारत का आईबी (IB) रेलवे स्टेशन, शुरू होने से पहले ही हो जाता है खत्म !

Hr Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया के सबसे समृद्ध रेल नेटवर्क में से एक हैं। भारतीय रेल से यात्रा करना काफी सस्ता और सुविधाजनक है। रेलवे (Railway) हमारे देश की लाइफ लाइन है। करोड़ों लोगों को इसके जरिए रोजगार मिल रहा है। लाखों भारतीय रेलवे के जरिए रोज एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं। भारत में रेल 16 अप्रैल 1853 को अस्तित्व में आई थी। इस तरह इसने 169 वर्ष पूरे कर लिए हैं। भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज (World's Highest Railway Bridge) भी भारत में ही तैयार हुआ है। भारतीय रेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी हैं। आज इन्हीं में से एक के बारे में बात करेंगे। 

Unique Railway Station - देश का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन तो रूकती है लेकिन टिकट नही मिलती


इस स्टेशन का नाम है 'IB'
भारत में हर रेलवे प्लेटफॉर्म पर उस स्टेशन का नाम लिखा होता है। कई स्टेशनों के नाम काफी रोचक होते हैं। इसी तरह एक स्टेशन का नाम 'IB' है। लेकिन यह इंटेलिजेंस ब्यूरो वाला आईबी नहीं है। इसे ईब कहते हैं। यह भारत के रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटा नाम है। केवल दो अक्षरों का नाम। रेलवे ने खुद ट्वीट करके इसके बारे में बताया है।

Indian Railway : रेलवे ने बना दिया रिकॉर्ड , सोन ब्रिज पर इकट्ठा दौड़ीं 5 ट्रेनें


क्यों पड़ा ईब नाम
ईब रेलवे स्टेशन उड़ीसा में है। इसका नाम ईब नदी पर पड़ा है। यह महानदी की एक सहायक नदी है। यह भारत का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन है। हो सकता है कि आपने भी कभी इस रूट से यात्रा के दौरान यह स्टेशन देखा हो।

Railway Update: रेलवे की बड़ी सौगात, सीट खाली होते ही फटाक से यात्री के पास पहुंच जाएगा मैसेज


रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा, ' क्या आपको पता है? भारतीय रेलवे नेटवर्क के सभी स्टेशनों में उड़ीसा के ईब रेलवे स्टेशन का नाम सबसे छोटा है। इसका नाम ईब नदी के नाम पर पड़ा है, जो महानदी की एक सहायक नदी है।'

​​​​​​​

Railway Employees Bonus: इंडियन रेलवे के कर्मचारियों को मिल रहा है इतना बोनस , सुनकर उड़ जायेगे होश


दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म
अब जब बात रेलवे स्टेशन की हो रही है, तो आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है। भारत के पास उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रूप में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,366 मीटर है। हालांकि, गोरखपुर स्टेशन से यह खिताब जल्द ही कर्नाटक के हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन को मिल जाएगा। इसे आधिकारिक तौर पर श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन, यूबीएल के रूप में जाना जाता है। निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,505 मीटर है।