home page

Kia Sonet CNG: CNG में पहली बार नजर आया SUV का यह मॉडल

AUTO World News in Hindi, Kia Motor India CNG मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्लान लेकर चल रही है और कंपनी की किफायती Sonet Compact SUV के CNG वेरिएंट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है. किआ सॉनेट का CNG मॉडल सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ आ सकता है.
 | 
Kia Sonet CNG: CNG में पहली बार नजर आया SUV का यह मॉडल

HR Breaking News, नई दिल्ली, Kia Sonet CNG Variant: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जहां आसमान छू रही हैं, वहीं अब ग्राहक ईंधन के विकल्पों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों का अलग ही क्रेज भारत में देखा जा रहा है, लेकिन पर्याप्त चार्जिंग व्यवस्था ना होने के चलते इनकी बिक्री उस कदर बढ़ नहीं पाई है. दूसरी तरफ CNG वाहनों का बोलबाला भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से बना हुआ है.

मारुति सुजुकी जैसी वाहन निर्माता ने CNG पर पूरा फोकस किया है, वहीं अब किआ इंडिया भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्लान लेकर चल रही है. हाल में एक नई सब 4 मीटर एसयूवी के CNG वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है जो किआ सॉनेट CNG है. इस कार को कंपनी के प्लांट के नजदीक टेस्टिंग करते देखा गया है.

ऑटों व्लर्ड की ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


टर्बो वेरिएंट को मिलेगा CNG विकल्प!

स्पाय फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किआ सॉनेट पुराने किआ बैज के साथ देखी गई है और इसके पिछले हिस्से में CNG स्टिकर भी चिपका हुआ है. कार के पेट्रोल भरवाने वाले ढक्कन के बदल में CNG इंटेक वाल्व भी देखा जा सकता है. सॉनेट के सी-पिलर पर भी CNG बैज दिया गया है जिससे इसके CNG होने की पुष्टि होती है.

स्पाय फोटो में कार पर जीटी और टी-जीडीआई बैज देखने को मिला है जिससे ये भी साफ होता है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG विकल्प पेश किया जाएगा. सॉनेट 1.0 टर्बो पेट्रोल का इंजन 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जो डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है.

ऑटों व्लर्ड की ताजा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


करीब 13 लाख रुपये होगी कीमत

किआ इंडिया ने सॉनेट के टर्बो वेरिएंट को सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है, इनमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन शामिल हैं. अनुमान है कि सॉनेट का CNG वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. किआ सॉनेट CNG की कीमत में 70-90 हजार रुपये के इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है.

इससे सॉनेट CNG के टॉप मॉडल की कीमत करीब 13 लाख रुपये हो सकती है, वहीं सॉनेट डीसीटी ऑटोमैटिक से कुछ कम होगी. किआ की सिस्टर कंपनी ह्यून्दे भी मार्केट में वेन्यू फेसलिफ्ट लॉन्च करने का प्लान बना रही है, ऐसे में इस कार का CNG वेरिएंट भी 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

News Hub