home page

महिंद्रा ला रही बेलेरो का नया एडिशन, इसमें रसोई समेत होगें ये फीचर्स

HR BREAKING NEWS. महिंद्रा भारतीय बाजार में बजट फ्रेंडली लग्जरी कैंपर लॉन्च करने की तैयारी में है। यह महिंद्रा बोलेरो पर आधारित होगा। इसके लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने IIT मद्रास की कारवां मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ साझेदारी की है।
 | 
महिंद्रा ला रही बेलेरो का नया एडिशन, इसमें रसोई समेत होगें ये फीचर्स
यह पहली बार है जब कोई भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी कारवां सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। इन वाहनों के ड्राइवर को किसी खास लाइसेंस या स्किल की जरूरत नहीं होगी। टूर ऑपरेटर इन वाहनों को किराए पर दे सकेंगे। 

क्या होगी खासियत
एक प्रेस बयान में, महिंद्रा ने बताया कि बोलेरो गोल्ड कैंपर लक्ज़री कैंपर में कई तरह के फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें स्मार्ट वाटर सॉल्यूशंस, खूबसूरती से डिज़ाइन की गई फिटिंग और सभी यात्रियों के लिए आरामदायक इंटीरियर शामिल हैं। इस कैंपर ट्रक में चार लोगों के लिए सोने की सुविधा, चार के लिए बैठने और खाने की सुविधा, एक बायो-टॉयलेट और एक शॉवर के साथ एक टॉयलेट, मिनी-फ्रिज और माइक्रोवेव के साथ रसोईघर और एक एयर-कंडीशनर दिया जाएगा। 

क्या होगी खासियत
एक प्रेस बयान में, महिंद्रा ने बताया कि बोलेरो गोल्ड कैंपर लक्ज़री कैंपर में कई तरह के फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें स्मार्ट वाटर सॉल्यूशंस, खूबसूरती से डिज़ाइन की गई फिटिंग और सभी यात्रियों के लिए आरामदायक इंटीरियर शामिल हैं। इस कैंपर ट्रक में चार लोगों के लिए सोने की सुविधा, चार के लिए बैठने और खाने की सुविधा, एक बायो-टॉयलेट और एक शॉवर के साथ एक टॉयलेट, मिनी-फ्रिज और माइक्रोवेव के साथ रसोईघर और एक एयर-कंडीशनर दिया जाएगा। 

News Hub