home page

New Launching : जल्द मार्केट में आ रही Atto 3 इलेक्ट्रिक कार, जाने कब की है लॉन्चिंग डेट

जैसा की आप जानते हैं मार्केट में कारों की भरमार है इसके चलते कंपनी एक और कार को लॉन्च करने जा रही है जिसे कुछ ही दिनों में मार्केट में उतार देगी। आइए खबर में जानते हैं कार की खासियत।

 | 
New Launching : जल्द मार्केट में आ रही Atto 3 इलेक्ट्रिक कार, जाने कब की है लॉन्चिंग डेट

 HR Breaking News : नई दिल्ली :  बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) इंडियन कंपनी मार्केट में एट्टो 3 एसयूवी को अक्टूबर-दिसंबर 2022 के बीच पेश करने का प्लान कर रही है। इसके अलावा कंपनी इस EV SUV को जनवरी में दिल्ली में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित कर सकती है।

 E3 प्लेटफॉर्म पर बनी BYD Atto 3 SUV करीब 4.5 मीटर लंबी है और पहले से ही सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे राइट-हैंड-ड्राइव मार्केट में बिक रही है। 

ये भी जानें : Business Idea : नौकरी का चक्कर छोड़िए, शुरू करें ये बिजनेस 3 गुना मिलेगा प्रॉफिट


Atto 3 भारत में SKD (semi-knocked down) असेंबली रूट के जरिए आएगी और ऑल-इलेक्ट्रिक e6 MPV वाले सेगमेंट में शामिल होगी, ईवी6 को हाल ही में भारत में  29.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार Atto 3 की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

संजय गोपालकृष्णन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल पैसेंजर बिजनेस, बीवाईडी इंडिया, ने ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया था कि एटो 3 की बिक्री 2023 की शुरुआत में शुरू होगी। BYD टेस्ला से आगे बढ़कर ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ी EV कंपनी बन गई है।


ये भी पढ़ें : New Launching : इतंजार खत्म, आज लॉन्च होगी Hyundai की ये धाकड़ कार, कमाल के हैं फीचर्स


उन्होने कहा कि अब कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां लोगों का EV की तरफ रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे नेटवर्क का विस्तार करेंगे और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ टॉप 25 शहरों को एक साल में कवर करेंगे। 


गोपालकृष्णन के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां तेजी से बढ़ेगी और 2030 तक कार सेगमेंट में कम से कम 25 प्रतिशत का योगदान ईवी का होगा। उन्होनें कहा कि हम एक इलेक्ट्रिक कंपनी के तौर पर एक अच्छी स्थिती में हैं और टेक्नोलॉजी हमें आगे बनाए रखेगी।
 

News Hub