home page

New SUV Bolero : मार्केट में तहलका मचाने आ गयी, महिंद्रा की नई बोलेरो

Mahindra & Mahindra : अगर आप भी बोलेरो कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब महिंद्र ने पॉपुलर एसयूवी बोलेरो को अपडेट कर दिया है अब ये कार आपको एडंवास फीचर्स से लैस मिलेगी। आइए नीचे जानते है इस कार के बारे में.

 | 
New SUV Bolero : मार्केट में तहलका मचाने आ गयी, महिंद्रा की नई बोलेरो

HR Breaking News (ब्यूरो) : New Bolero : डबल एरबेग के साथ धूम मचाने आ गयी है नई महिंद्रा बोलेरो,जानिए फीचर्स देश में अब सभी कारों में एक जनवरी 2022 से डुअल एयरबैग(dual airbags) अनिवार्य कर दिए गए हैं और ऐसे में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो(Popular SUV Bolero) को भी अपडेट कर सभी स्टैंडर्ड वेरिएंट्स(Standard Variants) में डुअल एयरबैग्स लगा दिए हैं। अब आम आदमी की एसयूवी महिंद्रा बोलेरो पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है।

ये भी जानिये : Yamaha ने लॉन्च किया नया स्कूटर, मिलेंगे लग्जरी कार जैसे फीचर्स


पहले सिर्फ बोलेरो में ड्राइवर के लिए सिंगल एयरबैग की व्यवस्था थी। महिंद्रा ने चुपके से अपनी बोलेरो तो अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। चलिए, हम आपको महिंद्रा बोलेरो के डुअल एयरबैग्स वाले वेरिएंट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देते हैं।

कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू


महिंद्रा बोलेरो छोटे शहरों में काफी पॉपुलर है। अब 2022 Mahindra Bolero को B4, B6 और B6 Opt जैसे 3 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) तक है। डुअल एयरबैग्स लगते ही पहले के मुकाबले बोलेरो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक बढ़ गई है।


 डबल एरबेग के साथ धूम मचाने आ गयी है नई महिंद्रा बोलेरो


डबल एरबेग के साथ धूम मचाने आ गयी है नई महिंद्रा बोलेरो,जानिए फीचर्स वाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध बोलेरो के डैशबोर्ड में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि उनमें डुअल एयरबैग की पोजिशनिंग फिक्स की जा सके। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा बोलेरो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये भी जानिये : OlA और Hero को टक्कर देने आ रही ये धमाकेदार ई-स्कूटर, जानिए क्या होगी कीमत

पावर और फीचर्स


फिलहाल आपको महिंद्रा बोलेरो के बारे में बताएं तो इसमें 1.5 लीटर का mHawk75 3 सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 75bhp की पावर और 210Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ही ब्लूटूथ एनेबल्ड म्यूजिकल सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, एबीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट समेत कई खास फीचर्स हैं। आपको बता दें कि भारत में Mahindra Bolero Neo भी बिकती है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 11.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।