भारत के इस राज्य में 1900 करोड़ से लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट
Omega Seki Mobility (Electric vehicle) : इलेक्ट्रिक व्हीकल आज के समय की जरूरत है। एक तो डीजल पेट्रोल की बढती खपत और बढते दामों से जनता परेशान है दूसरी तरफ प्रदूषण से भी लोगों का जीना दुभर हो चुका है। आज तकरीबन हर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर अपना रूख कर रही है। इसी कड़ी में अब भारत में दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट लगने जा रहा है। आईये जानते हैं ये प्लांट कहां और कब लगने वाला है।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,900 करोड़ रुपये) के निवेश (Investment) से दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना कर्नाटक (Karnataka) में करेगी।
आपके लिए जरूरी सूचना अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति से खत्म होगा चार्जिंग का झंझट
सालाना 10 लाख वाहन बनाए जाएंगे
ओएसएम (OSM) ने शुक्रवार को कहा कि यह संयंत्र 250 एकड़ क्षेत्र में तीन चरणों में बनाया जाएगा और यहां से सालाना दस लाख बिजली चालित तीन पहिया वाहनों (three wheelers) का उत्पादन होगा।
इसमें बताया गया कि कंपनी संयंत्र की स्थापना के लिए इक्विटी और ऋण के जरिए पूंजी जुटा रही है। कंपनी ने कहा कि इस कारखाने के आसपास के इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए मौजूदा और नए आपूर्तिकर्ताओं (suppliers) के साथ उसकी बातचीत चल रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) के अवसर पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seki Mobility) घोषणा करती है कि कर्नाटक में दुनिया की सबसे बड़ी तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी।
आपके लिए जरूरी सूचना अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति से खत्म होगा चार्जिंग का झंझट
25 करोड़ डॉलर का होगा निवेश
इस पूरे प्राजेक्ट के लिए 25 करोड़ डॉलर का निवेश (Investment) किया जाएगा।’’ कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष उदय नारंग (Uday Narang) ने कहा कि बिजली चालित तीन पहिया वाहनों के संगठित बाजार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 200 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही तीन पहिया वाहनों (three wheelers) की कुल संख्या में बिजली से चलने वाले वाहनों की हिस्सेदारी 46 फीसदी हो गई है।’’