AC की सर्विस का नहीं लगेगा कोई पैसा, आजमां ले ये आसान ट्रिक
AC Servicing Tips : किसी भी सामान को यूज करते हैं तो उसको बेहतर बनाए रखने के लिए समय-समय पर सर्विसिंग की भी जरूरत होती है। अब गर्मियों के सीजन में ज्यादातर लोग एसी का यूज करते हैं, लेकिन वो एसी की सर्विसिंग पर पैसा नहीं लगाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप एक आसान ट्रिक आजमा लेते हैं तो आपको एसी की सर्विस (AC Servicicng Tricks) के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

HR Breaking News (AC Servicing Tips) गर्मियों की शुरुआत के साथ ही एसी का यूज काफी बढ़ जाता है। खासकर गर्मियों में तो AC की सर्विसिंग और भी जरूरी हो जाती है। समय पर एसी की सर्विसिंग से एसी की लाइफ तो बढ़ ही जाती है।
इसके साथ ही बिजली की भी काफी बचत होती है। अगर आप कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाते हैं तो AC की सर्विस (AC service Tips) के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
सबसे पहले करनी होगी एयर फिल्टर की सफाई
आप जानते ही है कि AC की सर्विसिंग (Servicing of AC)में लोगों की अच्छी खासी जेब ढीली हो सकती है। इन आसान सी ट्रिक्स को अपनाकर आप खुद सर्विसिंग करके पैसे बचा सकते हैं।
बता दें कि स्प्लिट AC के एयर फिल्टर को निकालकर आप साफ पानी से धो सकते हैं। बस इसके लिए आपको एसी का फ्रंट कवर (AC Front Cover) निकालना होगा और फ्रंट कवर आसानी से निकल जाता है।
डिटर्जेंट या शैंपू से आराम से करें सफाई
बता दें कि एयर फिल्टर को आप हल्के डिटर्जेंट या शैंपू के घोल में मिलाकर घो सकते हैं और इसे मिलाकर धोने के बाद इसे छाया में सूखा दें। इससे एयर क्वालिटी बेहतर बनती है।
एयर फिल्टर (Drainage Pipes AC Cleaniness) ही नहीं बल्कि आप ब्लोअर और एल्यूमिनियम फिन्स में जमी धूल को भी साफ कर सकते हैं। इसे आप हल्के ब्रश या फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर सकते हैं। बस इसे ज्यादा जोर से न रगड़े।
ड्रेनेज पाइप की ऐसे करें सफाई
अगर कभी एसी के ड्रेनेज पाइप(Drainage Pipe) जाम हो जाती है और पानी लीक करने लगता है तो इसके लिए आप पतली वायर या वैक्यूम क्लीनर से इसकी सफाई कर सकते हैं। इससे आप बिना एक भी रुपया लगाए एसी की सर्विसिंग करा सकेंगे।