AC Tips : एसी कंप्रेसर के ये 5 संकेत न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
AC Tips : आमतौर पर भीषण गर्मी के चलते ज्यादातर घरों में एसी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर एसी का यूज करते समय आप समय समय पर एसी की सर्विस नहीं करवाते है तो जिससे आपको बाद में बड़ी समस्या हो सकती है। कुछ चीजें नजरअंदाज करना भी आपको महंगा पड़ सकता है। आइए जानतें है कि एसी चलातें समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

HR Breaking News (AC Tips) आज के समय में कई लोग एसी चलाते तो हैं, लेकिन एसी का ठीक प्रकार से रख रखाव नहीं रखते हैं। एसी चलाते समय कई बातों को नजरअंदाज करते हैं। जिससे आपको बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए इस खबर में जानतें हैं एसी कंप्रेसर से जुड़ी कुछ बुनियादी बातों के बारे में-
एसी में हो रहे ब्लास्ट
पिछले कुछ सालो से AC में ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह तब होता है जब एसी का रख-रखाव और कई गलतियों की जाती हैं। इसी वजह से एसी में धमाका हो जाता है। अगर आप भी एसी विंडो या स्प्लिट एसी का उपयोग करते हैं तो आपकों कम से कम एसी का उपयोग करना चाहिए, जिससे कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव न बने।
एसी कंप्रेसर से जुड़ी इन विशेष बातों का रखे ध्यान
एसी की आवाज बदलना
यदि आपके घर में लगे AC में अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो एसी में से अलग प्रकार की आवाजें आने लगेंगी। अगर आपको एसी की आवाज पहले के मुताबिक थोड़ा भी बदलाव नजर आता है तो उसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
हवा के फ्लो का बार-बार बदलना
एसी कई बार रुक-रुक कर हवा देने लगता है या फिर हवा का फ्लो(Air Flow)ही बदल जाता है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब एसी के पंखे में खराबी हो या फिर किसी अन्य कारणों से हो सकता है। इसलिए एसी की सर्विस समय पर करवाते रहना चाहिए।
एसी की कूलिंग में उतार-चढ़ाव
एसी की कूलिंग में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। अगर एसी की कूलिंग(AC Cooling) बार-बार कम और ज्यादा हो रही है तो यह कंप्रेसर या फिर अन्य किसी चीज में हुई खराबी आने की वजह से हो सकती है। तब एसी के कंप्रेसर पर जोर पड़ता है और इस वजह से एसी में आग भी लग सकती है।
बॉडी ओवरहीट (Overheating) होना
अगर लगातार AC को चलाए रखने से बॉडी पहले के मुताबिक बार-बार कभी ज्यादा गर्म हो रही है तो इसकों नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह तब होता है जब एसी से बाहर निकलने वाली गर्म हवा को सही से वेंटिलेशन(Ventilation)नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से बॉडी का तापमान (Body Temperature) बढ़ जाता है।
एसी के रिमोट में दिए गए मोड का सही से काम नहीं करना
एसी के रिमोट में कई तरह के मोड होते हैं, जिनमें कूल मोड, ड्राई मोड, फैन मोड, एनर्जी सेविंग मोड (Energy Saving Mode) आदि शामिल हैं। इनमें से कोई भी मोड अगर सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो इस स्थिती को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर एसी में लगें सेंसर (Sensor) सही से काम नहीं कर रहे होते है तो एसी में बड़ी खराबी आ सकती है और इस वजह से एसी में ब्लास्ट होने की जोखिम रहता है।