home page

AC vs Cooler vs Fan: एसी कूलर पंखा किसका कितना खर्चा, समझें बिजली बिल की पूरी कैलकुलेशन

Electricity consumption of AC, Cooler and Fan: इस तपती गर्मी से बचने के बस यही तरीके है अपने घर में पंखा कूलर या एसी का धड़ाधड़ (AC usage tips) इस्तेमाल करना। लेकिन क्या आप जानते है कि कूलिंग की इन सुविधाओं के साथ आपको महीने के आखिर में कितने रुपये की चपत लगने वाली है। आज इस खबर में हम जानेंगे (power consumption calculation) की एसी, कूलर और पंखे की अलग-अलग कितनी बिजली की खपत होती है। आइए खबर में विस्तार से समझते है इनके बिल की पूरी कैलकुलेशन-

 | 
AC vs Cooler vs Fan: एसी कूलर पंखा किसका कितना खर्चा, समझें बिजली बिल की पूरी कैलकुलेशन

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। मई का का लगभग आधा महीना खता होने को आया है और कई लोग अपने-अपने घरों में कूलिंग के लिए फैन (cooling options in summers) से लेकर कूलर एसी (AC) तक का जुगाड़ कर चुके हैं।

 

आप भी गर्मी को कम करने के लिए अपने घर में पंखा, कूलर या एसी का इस्तेमाल (AC usage tips) कर रहे होंगे, क्या आपके जेहन में यह सवाल आया कि कूलिंग की इन सुविधाओं के साथ आपको महीने के आखिर में कितने रुपये की चपत लगने वाली है।

इस आर्टिकल में आपको AC vs Cooler vs Fan को इस्तेमाल करने के साथ बिजली की खपत और बिल (Electricity consumption of AC)  की पूरी कैलकुलेशन ही समझाने की कोशिश करेंगे-

 

ATM से पैसे निकलाने वालों के लिए अलर्ट, जान लें RBI के नियम

 

एसी, कूलर या पंखा कहां होती है बिजली की ज्यादा खपत

हम यहां एसी, कूलर और पंखे को दिनभर में 12 घंटे इस्तेमाल करने के साथ बिजली बिल की कैलकुलेशन (electricity bill calculation of AC and cooler) समझा रहे हैं। इन 12 घंटों में 4 घंटे दिन के और 8 घंटे रात के मान सकते हैं। वहीं, बिजली की पर यूनिट का खर्च 6 रुपये मान कर चल रहे हैं-

 

सीनियर सिटीजंस की हो गई मौज, 2 से 3 साल की FD पर मिलेगा बंपर ब्याज

कहां हर घंटे बिजली की कितनी खपत

  • फैन के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन (power consumption of Fan)  60 वॉट होती है।

  • कूलर के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन (power consumption of Cooler) 200 वॉट होती है।

  • एसी के साथ हर घंटे एवरेज पावर कंजम्प्शन  (power consumption of AC) 1500 वॉट होती है।

Delhi-NCR में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, अब नोएडा एयरपोर्ट जाना होगा आसान, 2500 करोड़ की आएगी लागत

कहां हर दिन बिजली की कितनी खपत

  • फैन के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन (average fan power consumption) 12 घंटे x 60 वॉट = 720 वॉट, 0.72 यूनिट होती है।

  • कूलर (best Coolers for summers) के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन 12 घंटे x 200 वॉट = 2400 वॉट, 2.4 यूनिट होती है।

  • एसी (Air conditioner tricks) के साथ हर दिन एवरेज पावर कंजम्प्शन 12 घंटे x 1500 = 18000 वॉट, 18 यूनिट होती है।

High Court Decision: पत्नी इस स्थिति में पति से नहीं मांग सकती भरण पोषण की राशि, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

महीने के अंत में कितना आएगा बिजली का बिल ?

  • फैन के साथ हर महीने बिजली का बिल= 0.72 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 129.6 रुपये

  • कूलर के साथ हर महीने बिजली का बिल= 2.4 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 432 रुपये

  • एसी के साथ हर महीने बिजली का बिल= 18 यूनिट X 30 दिन X 6 रुपये = 3240 रुपये