Air Conditioner : एक घंटे में कितनी बिजली खाता है AC, जानिये महीने का कितना बढ़ जाएगा बिजली बिल

HR Breaking News - (Air Conditioner Tips) गर्मी का मौसम हो और एसी का इस्तेमाल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन एसी चलाने के साथ ही हमारे मन में एक सवाल भी उठता है - क्या बिजली का बिल बहुत ज़्यादा आ जाएगा? कई बार तो हम बिल बचाने के लिए एसी को बार-बार चालू (electricity consumed in ac) और बंद करते रहते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका घर का एसी एक घंटे में कितनी बिजली खाता है? ये जानना बहुत आसान है। बस आपको यह देखना होगा कि आपका एसी कितने वॉट की बिजली इस्तेमाल करता है। इसकी पूरी जानकारी के लिए खबर को आखिर तक पढें -
एयर कंडीशनर की बिजली खपत कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें इसका वोल्टेज, स्टार रेटिंग और इन्वर्टर भी शामिल होता है। एक एसी की बिजली खपत उसके वोल्टेज के साथ सीधे जुड़ी होती है। ज्यादा वोल्टेज वाले एसी ज्यादा बिजली की खपत करेंगे। एयर कंडीशनर की क्वालिटी भी बिजली की खपत को प्रभावित करती है।
5 स्टार और इन्वर्टर एसी जो अधिक कुशल होते हैं, तो ये कम बिजली (How to Reduce AC Bill) की खपत करते हैं। इसके विपरीत 1 स्टार या 2 स्टार और नॉन-इन्वर्टर एसी अधिक बिजली का उपयोग करते हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि एसी की बिजली खपत घंटे के हिसाब से जैसे कमरे का आकार, बाहरी तापमान, एसी का उपयोग करने का तरीका आदि अलग-अलग हो सकती है।
AC एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है?
एक 1.5 टन का 5 स्टार इन्वर्टर एयर कंडीशनर जो 1300 वॉट का है, वह कितनी बिजली खर्च (electricity consumed tips) करेगा यह जानने के लिए, हमें पहले समझना होगा कि एसी एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली खपत करता है। 1300 वॉट को 1000 से विभाजित करने पर हमें 1.3 मिलता है।
इसका मतलब है कि आपका एसी एक घंटे में 1.3 यूनिट बिजली खपत (Air Conditioner) करता है। अब, इस 1.3 को एक यूनिट बिजली के दाम (लगभग 8 रुपये) से गुणा करें। जो नतीजा आएगा, वह आपका एसी एक घंटे में उतनी ही बिजली खपत करता है।
एक 1.5 टन का 5 स्टार इन्वर्टर एसी जो 1300 वॉट का है, केवल 10.4 रुपये प्रति घंटे की बिजली खपत करता है। इसका मतलब है कि यह एसी न केवल ठंडा करने में प्रभावी है, बल्कि ऊर्जा के मामले में भी काफी फायदेमंद है।
यह जानकारी आपको अपने एसी के बिजली खपत के बारे में बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकती है। इस तरह आप अपनी बिजली खपत को कम करके अपने बिजली बिल को कम करने में कामयाब हो सकते हैं।
एयर कंडीशनर का बिल इन बातों पर करता है निर्भर -
हर घर में बिजली की प्रति यूनिट की कीमत (Air Conditioner Tips) अलग-अलग होती है। यह आपके घर में बिजली की कुल खपत पर निर्भर करता है। इसके अलावा बिजली के फाइनल बिल में कुछ फिक्स चार्ज भी जुड़ते हैं जो हर घर के लिए समान होते हैं। बिजली की खपत आपके एयर कंडीशनर की स्थिति पर भी निर्भर करती है।
अगर आपका एसी बहुत पुराना है, या इसकी सर्विस काफी समय से नहीं हुई है, तो इसकी कार्यक्षमता कम हो सकती है और इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है।