home page

Air Conditioner : बिजली बिल कम करने के लिए कितना रखना चाहिए AC का टेंपरेचर, 90 प्रतिशत लोग करते हैं गलती

Air Conditioner : बीते कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम लगातार जारी है। लोगों का मानना है कि एसी का ज्यादा उपयोग करने से बिजली बिल अधिक आता है। एसी के टेंपरेचर पर भी बिजली डिपेंड होता है। चलिए खबर में जानते हैं बिजली बिल कम करने के लिए कितना रखना चाहिए एसी का टेंपरेचर।
 | 
Air Conditioner : बिजली बिल कम करने के लिए कितना रखना चाहिए AC का टेंपरेचर, 90 प्रतिशत लोग करते हैं गलती

HR Breaking News : (Air Conditioner Temperature) रोजाना बढ़ रहा बिजली बिल भी लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। खासकर गर्मी के दिनों में कई लोग बिजली बिल बढ़ने की वजह से टेंशन में रहते हैं। क्योंकि गर्मी के दिनों में AC का उपयोग ज्यादा किया जाता है जिसे बिजली बिल और भी अधिक आता है। चलिए खबर में हम आपको बताते हैं कि बिजली बिल को कम करने के लिए कितना रखना चाहिए AC का टेंपरेचर।


गर्मी के दिनों में अगर आप भी बढ़ रहे बिजली बिल की वजह से टेंशन में रहते हैं तो अब आपको इस समस्या का हल मिल गया है क्योंकि हम आज आप लोगों को एक ऐसे काम की ट्रिक बताने वाले हैं जिसे अगर आप आज़माते हैं तो आप खुद इस बात को नोटिस करेंगे कि हर महीने बिजली बिल (Electricity Bill) कम होने लगा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है लोग एसी का टेंपरेचर कम करने लगते हैं, लेकिन टेंपरेचर को कम करने के साथ ही बिजली बिल बढ़ सकता है और बिल बढ़ने का सीधा कनेक्शन आपकी जेब से है।

बढ़ेगा AC पर लोड


चलिए जानते हैं उस पूरी कैलकुलेशन के बारे में की कैसे एसी का उपयोग करने की आदत में थोड़ा परिवर्तन करने से बिजली बिल में भी बड़ा बदलाव आ सकता है।


एसी का टेंपरेचर (temperature of the AC) कम करने पर आप लोगों को ठंडी हवा तो जरूर मिलने लगती है, लेकिन इससे कंप्रेसर पर लोड़ बढ़ता है जिस वजह से एसी ज्यादा बिजली खींचता (Electricity Bill Reduce Tips) है।


ज्यादा बिजली खींचने का मतलब बिजली की ज्यादा खपत, अगर खपत बढ़ती है तो हर महीने आपको हजारों रुपए का बिजली बिल भरना पड़ सकता है। बिजली बिल को कम (how to reduce electricity bill) करने का एक आसान तरीका है, क्या है ये तरीका, चलिए समझते हैं?

इतना कम हो जाएगा बिल


16 डिग्री टेंपरेचर के बजाय 24 डिग्री टेंपरेचर परAC चलाने पर कितनी बिजली बचेगी, आइए समझते हैं। ऊर्जा दक्षता इंफॉर्मेशन टूल (https://udit.beeindia.gov.in/) एक सरकारी साइट है, इस साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 डिग्री बढ़ाने पर 6 प्रतिशत बिजली बचती है।


इस हिसाब से देखा जाए तो 16 से 24 डिग्री के बीच 8 डिग्री (Air Conditioner Tips) का अंतर है और हर डिग्री बढ़ाने पर 6 प्रतिशत बिजली बच रही है तो इस हिसाब से 8 डिग्री का मतलब 48 प्रतिशत बिजली की बचत हो सकती है।

अगर आपने 16 डिग्री के बजाय 24 डिग्री पर एसी चलाने की आदत (habit of running AC) बना ली तो आपका हर महीने आने वाला बिजली बिल लगभग आधा हो सकता है।
 

News Hub