मानसून शुरू होने से पहले धड़ाम गिरी Air Conditioners की कीमतें, ब्रांडेड एसी पर मिल रही है पूरे 30 हजार तक की छूट

HR Breaking News, Digital Desk- खरीदने के लिए अगर आपने पूरी गर्मी का समय बंपर छूट का इंतजार करते-करते बिता दिया है और अभी तक आपके (discount deals on AC) घर में केवल पंखे-कूलर की हवा पर ही गर्मी काटने का इंतजार किया जा रहा है, तो अब अपनी जेब से ज्यादा नहीं लेकिन थोड़े पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि एक खास मौका आपके पास आ चुका है, जहां से आप अपने घर (AC sale) के लिए बेस्ट ब्रांड वाले AC को ₹30000 तक की छूट पर खरीद सकते हैं।
यह ऑफर सुनने के बाद आप चौंक भी सकते हैं लेकिन अमेजॉन मानसून डेज में ऐसे ही Home Appliances पर बंपर डिस्काउंट ऑफर चालू है, जिसमें स्प्लिट (Amazon sale june 2024) एसी भी शामिल है। इस खास इवेंट से हम अपने पाठकों के लिए बेस्ट एयर कंडीशनर के कुछ विकल्प यहां बताने जा रहे हैं…
LG 1 Ton 4 Star Split AC:
एलजी का यह चार स्टार वाला ड्युअल इनवर्टर Split AC कॉपर कंडेंसर वाला है, जो बिजली के कम या ज्यादा होने पर लगने वाले झटके को भी बड़ी आसानी (LG AC discount) से झेल लेगा और एसी को जलने से बचाए रखेगी। इस एयर कंडीशनर में कस्टमाइज्ड कूलिंग सिक्स इन वन कन्वीनियंस, एनर्जी एफिशिएंसी के साथ-साथ शानदार ड्युरेबिलिटी भी मिल रही है। इस एयर कंडीशनर से आप 52 डिग्री सेल्सियस की (LG AC Price) भी तपन वाली गर्मी में शानदार कूलिंग का मजा ले सकते हैं। यह एयर कंडीशनर 1 साल में मात्र 521.20 यूनिट बिजली की ही खपत करता है।
8th Pay Commission : कब आएगा आठवां वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारी जान लें सरकार का मूड
Carrier 1.5 Ton Inverter Split AC:
1.5 टन की कैपेसिटी वाला यह 3 स्टार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्लेक्सी कूल वाला Inverter Split AC कॉपर कंडेंसर से लैस आ रहा है। कन्वर्टिबल 6 इन 1 कूलिंग टेक्नोलॉजी वाला यह एयर कंडीशनर हाई डेंसिटी के (Carrier AC price) फिल्टर और ऑटो क्लींजर जैसे मोड से भी लैस है। मई 2024 में ही इस AC को 1000 से भी ज्यादा बार ऑर्डर किया है। अगर आपका बजट साथ नहीं भी दे रहा है, तो चिंता ना (Amazon discount on AC) करें क्योंकि Amazon Sale की तरफ से आप इसको केवल 388 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Lloyd 1.5 Ton Split AC:
एंटीवायरस कॉपर कंडेंसर और फाइव इन वन कन्वर्टिबल जैसे मोड से लैस यह Air Conditioner 2.5 पीएम फिल्टर से भी लैस है। इस एयर कंडीशनर को 4000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने मई में ऑर्डर किया है, तो आप इसी बात से अंदाजा (Lloyd AC sale) लगा लीजिए कि इस एयर कंडीशनर की क्वालिटी और इसकी डिमांड मार्केट में कितनी ज्यादा है। चार स्टार की यूजर रेटिंग वाला यह एयर कंडीशनर 42% तक की (Lloyd AC price) छूट पर मिल रहा है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एयर कंडीशनर 1.5 टन का है और 52 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी भयंकर कूलिंग देगा।
Vande Bharat Express: रेलवे का बड़ा फैसला, इन रूटों पर कम कर दी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड
Voltas Inverter Split AC:
1.4 टन का यह एयर कंडीशनर लो बजट में भी फिट हो जाएगा क्योंकि इसकी कीमत 55% तक की छूट के बाद 31990 रुपए ही है। इस एयर कंडीशनर में आपको एंटीडस्ट फिल्टर (Voltas AC discopunt deals) मिल जाएंगे, जो बाहर से हवा के साथ गंदगी और धूल को कमरे में आने से रोकेंगे। यह कॉपर एडजेस्टेबल कूलिंग वाला Voltas Split AC कई सारे मोड से लैस है और इसे आप रिमोट के जरिए ही बेड पर बैठे-बैठे (voltas split AC price) बड़ी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें एंटी माइक्रोबिल कोटिंग भी की गई है, जिसकी वजह से इस पर बैक्टीरिया नहीं लगने पाएंगे और आप भी बीमार होने से बचे रहेंगे।
Daikin Split AC:
अगर आपका बजट एयर कंडीशनर खरीदने के लिए 30000 से भी कम है तो यह 0.8 वाला 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ आ रहा Daikin Air Conditioner सबसे बेस्ट रहेगा। 1000 से भी ज्यादा लोगों ने इसे मई में ही ऑर्डर कर लिया गया है। आर्टिकल के लिखे जाने तक इस एयर कंडीशनर (discount pon Daikin AC) पर 28% तक की छूट मिल रही है। फास्ट कूलिंग एनर्जी एफिशिएंसी ऑपरेशन, स्विंग मोड, इकोनॉमी मोड और टाइमर कंट्रोल जैसे फीचर से लैस यह एयर कंडीशनर 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी कूलिंग दे सकता(AC tips) है। Amazon Sale के मॉनसून डेज में इस एयर कंडीशनर को आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से 1322 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।