Air Cooler : कूलर खरीदते समय 5 बातें जरूर रखें ध्यान, नहीं तो कट जाएगी जेब
अगर आप भी इस गर्मी में नया कूलर खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको इन 5 जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो आपका तगड़ा नुक्सान हो जायेगा

HR Breaking News, New Delhi : एयर कंडीशनर के मुकाबले कूलर काफी सस्ते आते हैं, साथ ही एयर कूलर में बिजली का खर्च भी कम आता है. इसलिए बहुत से लोग गर्मियों में कूलर खरीदना पसंद करते हैं. बाजार में कई तरह के कूलर उपलब्ध है, जिसमें मिनी कूलर, लॉग बॉडी कूलर, नागपुरी कूलर और डक्ट कूलर शामिल हैं. और इसी वजह से कई बार यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक कूलर का चुनाव नहीं कर पाते हैं.
अगर आप अपने घर के लिए नया कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम अलग-अलग रूम के हिसाब से कूलर खरीदने के टिप्स बता रहे हैं, जो आपको सही चुनाव करने में मदद करेंगे, जिसके बाद आप गर्मियों में ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे.
7th Pay Commission : राज्य के 8 लाख कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, इतना बढ़ा गया महंगाई भत्ता
रूम के हिसाब से कूलर का चुनाव कैसे करें
आरामदायक कूलिंग के लिए सबसे पहले अपने घर के अनुसार एयर कूलर का चुनाव करना होगा. अगर आप मिनी कूलर खरीदने का विचार कर हैं, तो ये 300 sq ft तक के रूम को ठंडा करने के लिए उपयुक्त है, जबकि नागपुरी कूलर और लॉन्ग बॉडी कूलर 300 sq ft से बड़े रूम को ठंडा करने के लिए होते हैं.
कमरे के साइज के आधार पर कूलर की पानी की टंकी का चुनाव
नागपुरी और लॉन्ग बॉडी कूलर में बड़ी टंकी होती हैं, जो ज्यादा समय तक कूलर को इस्तेमाल करने में मददगार होती है. वहीं 25 लीटर या उससे कम टैंक वाले एयर कूलर छोटे कमरों के लिए पर्याप्त होते है, जबकि बड़े कमरों के लिए आपको 40 लीटर या उससे ज्यादा कैपेसिटी के टैंक वाला कूलर खरीदना चाहिए.
7th Pay Commission : राज्य के 8 लाख कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, इतना बढ़ा गया महंगाई भत्ता
इनडोर यूज के लिए साइलेंट एयर कूलर खरीदे
शोर करने वाले कूलर न केवल परेशान करते हैं, बल्कि नींद में भी खलल डालते हैं. इसलिए यूजर्स को कूलर खरीदते समय साइलेंट कूलर का चुनाव करना चाहिए, खासकर तब जब आपको कूलर का यूज इनडोर करना हो. साइलेंट कूलर का चयन करने के लिए आपको पंखे को फास्ट और लो स्पीड पर चला कर देख लेना चाहिए.
ऑटो-फिल फंक्शन वाला एयर कूलर
कूलर में पानी खत्म होने की जानकारी करना कठिन होता है और इसमें दोबारा पानी भरने में दिक्कत होती है. इसलिए कूलर खरीदते समय ऑटो-फिल फंक्शन वाले एयर कूलर को खरीदना चाहिए. इन कूलर में पानी खत्म होते ही अपने आप वॉटर टैंक दोबारा भर जाता है. इससे कूलर की पानी सप्लाई करने वाली मोटर भी खराब नहीं होती.
7th Pay Commission : राज्य के 8 लाख कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, इतना बढ़ा गया महंगाई भत्ता
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले कूलर खरीदें
लॉन्ग बॉडी कूलर और मिनी कूलर में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी आना शुरू हो गई है. इन कूलर से बिजली की खपत कम होती है, जिससे आपका महीने का बजट भी खराब नहीं होता. वहीं इन्वर्टर कूलर में ऐड-ऑन सुविधा भी मिलती है, जिसमें रिमोट कंट्रोल और डस्ट फिल्टर भी लगवाया जा सकता है.