Auto News : गाड़ी रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच, जानिए कौन सा है सही तरीका
Clutch and Brake Tips : कार चलाने से पहले हमें पता होना चाहिए कि इससे रोकना कैसे है। कार चलाएंगे तो ब्रेक का इस्तेमाल करना ही होगा। ब्रेक लगाएंगे तो उसके साथ क्लच का यूज भी होता ही है। परंतु एक सवाल काफी आम है और ड्राइविंग सीखने वालों को सबसे पहले इसी के बारे में बताया भी जाता है। सवाल है कि पहले क्लच को दबाना चाहिए या ब्रेक? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब एक वाक्य में नहीं दिया जा सकता। आइए खबर में जानते है इस तथ्य के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News, Digital Desk - (Clutch and Brake Tips) ड्राइविंग सीखने में से जरूरी होता है क्लच और ब्रेक का सही इस्तेमाल जिसे सीखने में कई बार लोगों को महीनों लग जाते हैं। अगर आपने क्लच और ब्रेक का सही कॉम्बिनेशन (Right combination of clutch and brake)समझ लिया तो आपको कार कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती है।
ज्यादातर लोग इस चीज में कन्फ्यूज रहते हैं कि चलती कार में पहले क्लच दबाना चाहिए या फिर ब्रेक। अगर आप इन दोनों के सही कॉम्बिनेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं।
जब आप हाईवे पर होते हैं, तो कार की स्पीड (car driving tips in hindi) काफी ज्यादा होती है। ऐसी स्थिति में अगर आपको कार धीमी करनी है तो आपको पहले ब्रेक दबाने चाहिए। इसके बाद क्लच दबाकर स्पीड के अनुसार गियर को भी कम करना चाहिए। यानी हाईवे पर आपको पहले ब्रेक और फिर क्लच का इस्तेमाल करना है।
अब बात आती है कि अगर आप शहर में भारी ट्रैफिक में ड्राइव (drive in heavy traffic) कर रहे हैं, तब क्या करना है। ऐसी स्थिति में कार की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होती, तो अगर आप पहले ब्रेक लगाएंगे तो कार बंद हो सकती है। इसलिए अब आपको पहले क्लच दबानी है और फिर ब्रेक को जरूरत के अनुसार अप्लाई करना है।
ड्राइविंग में सुरक्षित (car driving tips) रहना बहुत जरूरी होता है। आपको ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए और सदैव सीट बेल्ट पहनी चाहिए। इसके अलावा, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
