Auto Update : नई कार खरीदने वाले हो जाएं सावधान, डीलर ऐसे कर रहे हैं खेल
अगर आप भी नई कार खरीदने का कर रहे है प्लान तो आपको बता दे कि कई डिलर नई कार के बताकर लोगो को पुरानी कार दे रहे है, ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक डिलर ने ग्राहक को नई बताकर पुरानी गाड़ी बेच दी है. कंज्यूमर कोर्ट पहुंचा मामला।

HR Breaking News (ब्यूरो)। ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ की कहावत तो बहुत सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि नई कार के बदले पुरानी कार? आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम कैसी बात कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के जलंधर शहर में एक कस्टमर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.एक महिला कार लेने के लिए Honda शोरूम गई लेकिन उसे क्या पता था कि वो जब शोरूम से निकलेगी तो नई नहीं बल्कि पुरानी कार घर लेकर जा रही होगी.
जैसे ही महिला को इस बात का पता चला कि डीलर से नई बताकर पुरानी Honda WRV बेच दी है तो इस महिला ने डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन यानी कंज्यूमर कोर्ट (consumer court) में इस बात की शिकायत की.
जानें क्या है मामला
इस पीड़ित महिला ने कोर्ट में दाखिल की गई शिकायत में डीलरशिप और कंपनी पर नई के बजाय पुरानी कार बेचने का आरोप लगाया है. इसके अलावा शिकायत में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कार खरीदने के कुछ ही समय में रिवर्स कैमरा ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद इस पीड़ित महिला को अहसास हुआ कि डीलर ने पुरानी गाड़ी बेच दी है.
महिला ने जब डीलर के सामने परेशानी रखी तो महिला को डीलर से कोई सपोर्ट नहीं मिला जिसके बाद इस महिला ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कर रिफंड और मुआवजे के लिए याचिका दायर की.
डीलर और कंपनी का क्या कहना?
रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि, Lally Motors ने इन सभी आरोपों का खंडन किया तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी का कहना है कि उनका कार की सेल से कोई लेना-देना ही नहीं है.
कोर्ट का फैसला
दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कंपनी और डीलर से महिला को 9 फीसदी ब्याज के साथ 8,77,050 रुपये वापस देने और 50 हजार मुआवजे की रकम देने का आदेश दिया. इसके अलावा कोर्ट ने कानूनी खर्चों को पूरा करने के लिए 10 हजार रुपये अलग से देने का भी आदेश दिया है.