home page

Bajaj Chetak C25 का इन स्कूटर से रहेगा मुकाबला, जानें सभी के फीचर्स और कीमत

Bajaj Chetak C25 : टू- व्हिलर निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी सबसे किफायती स्कूटर Bajaj Chetak C25 को लॉन्च किया है। बजाज की ओर से इस स्कूटर को धांसू लूक में पेश किया गया है। Bajaj Chetak C25 भारतीय बाजारो में कई धांसू स्कूटर (Bajaj Chetak C25  Scooter)  को टक्कर देगा। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि Bajaj Chetak C25 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
 | 
Bajaj Chetak C25 का इन स्कूटर से रहेगा मुकाबला, जानें सभी के फीचर्स और कीमत

HR Breaking News (Bajaj Chetak C25) देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है। कई कंपनियों के ओर से भारतीय ईवी बाजार में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak C25 Electric Scooter) लॉन्च किए जा रहे हैं। अब इसी बीच बजाज ऑटो ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak C25 लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स से लैस है। आइए खबर में जानते हैं इस स्कूटर की कीमत के बारे में-

Bajaj Chetak C25 के फीचर्स 


बजाज के इस नए स्कूटर बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25 Vs TVS iQube ) में फ्लोरबोर्ड पर 2।5 किलोवाट की बैटरी लगी हुई है, जो 2.2 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर को जनरेट करती है। इस स्कूटर को एक बार फूल चार्ज पर 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। अगर स्कूटर की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाती है तो  0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट का ही वक्त लगता हैं। 


चेतक सी25 की कीमत 


बजाज ऑटो ने नया चेतक सी25 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Chetak C25 Price) 91,399 रुपये एक्स-शोरूम बताई है। वहीं, TVS iQube की भारतीय बाजार की कीमत 94,434 लाख रुपये एक्स-शोरूम  है।  इसके साथ ही Vida VX2 Go की एक्स-शोरूम कीमत 73,850 रुपये हैं और BaaS के साथ 44,990 रुपये में मौजुद है।
 चेतक सीरीज के इस नए स्कूटर में कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स मौजुद हैं जो इसे बड़े मॉडल से अलग बनाते हैं। बजाज चेतक सी25 (Bajaj Chetak C25 ) का भारतीय बाजार में सीधी टक्कर टीवीएस आईक्यूबे और विडा वीएक्स2 गो जैसे धाकड़ स्कूटरों से होगा।

 

इन स्कूटर से होगा सीधा मुकाबला 


वहीं, TVS iQube 2.2 kWh बैटरी पैक (TVS iQube Battery Pack) से चलता है, इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 94 किलोमीटर की रेंज मिलती है। साथ ही इस पावर बैंक को 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का वक्त लगता है।
Vida VX2 Go के फीचर्स (Features of Vida VX2 Go)  की बात करें तो Vida VX2 Go में 2.2 kWh की बैटरी पैक लगी हुई है, जो IDC द्वारा प्रमाणित 92 किमी प्रति चार्ज की रेंज ऑफर करती है। आप सिर्फ 62 मिनट में फास्ट चार्जर से 0-80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं। वहीं, AC चार्जर से ये काम 2 घंटे 41 मिनट में हो जाता है।

 

TVS iQube के फीचर्स 


TVS iQube भी बेस्ट फीचर्स (TVS iQube features) के साथ आता है। इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमे 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, LED लाइट्स और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे और सेफ्टी के तौर पर इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और ABS। Chetak C25 में कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। कनेक्टविटी के लिए इस स्कूटर में LED DRL, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज का फायदा मिलता है। इसके साथ ही दो राइड मोड, गाइड मी होम लाइट्स और म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे कई धांसू फीचर्स भी मिलते हैं।