home page

Bajaj upcoming bike : लॉन्च होने से पहले डीलरशिप पर पहुंची बजाज की ये बाइक, कीमत और लुक्स हुए लीक

बजाज की ये बाइक बस जल्दी ही लॉन्च होने वाली है और ग्राहक इस्सके बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, अगर आप भी इस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है, लॉन्च होने से पहले ही ये बाइक डीलरशिप पर पहुंच गयी है जिससे इसकी लुक और कीमत लीक हो गयी है | आइये जानते हाइंज इस बाइक के बारे में 

 | 
लॉन्च से पहले इस बाइक की कीमत हुई लीक

HR Breaking News, Neew Delhi : अगर आप निकट भविष्य में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बजाज साल 2024 में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लिस्ट में बजाज की अपकमिंग अपडेटेड Bajaj Pulsar N160 भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च से पहले ही इस बाइक की यूनिट्स डीलरशिप पर पहुंच गई हैं और कीमतों की जानकारी लीक हो गई है। बाइक की अनुमानित कीमत 1,32,627 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। आइए जानते हैं बजाज की अपकमिंग बाइक के बारे में विस्तार से। 

Innove को टक्कर देने वाली ये कार हो गयी महंगी, शोरूम जाने से पहले चेक करलें ये रेट

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है बाइक
बता दें कि पहले के सभी पल्सर N रेंज मोटरसाइकिलों (एन150, एन160 और एन250) में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था। इनमें ग्राहकों को एक बड़ा एनालॉग टैकोमीटर, टेल-टेल लाइटें और एक एलसीडी स्क्रीन मिलती थी। जबकि अपकमिंग बजाज पल्सर N160 में एक बिल्कुल नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी यूनिट है। इसके अलावा, बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। 

डुअल-चैनल ABS से लैस है बाइक

Innove को टक्कर देने वाली ये कार हो गयी महंगी, शोरूम जाने से पहले चेक करलें ये रेट


बजाज की अपकमिंग बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पाने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है। हालांकि, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा बाइक में एक भी बदलाव नहीं है। पल्सर NS160 में ग्राहकों को डुअल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ आइब्रो एलईडी डीआरएल, बाई-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट (टाइप-A) और स्प्लिट सीट सेटअप मिलेगा। वहीं, एक बार फिर ग्राहकों को बाइक में 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है।