home page

Best electric car : बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में टॉप पर है ये गाड़ियां, कम चार्जिंग में देती है बेहतरीन रेंज

Best electric car in India : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ओर भाग रहा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और किसी ऐसी गाड़ी की तलाश में है जो एक सही बजट में हो और जिसमें अच्छे फीचर्स मिल सके तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक कारों की उस लिस्ट के बारे में जिनमें नंबर वन गाड़ियां है शामिल।
 | 
Best electric car : बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में टॉप पर है ये गाड़ियां, कम चार्जिंग में देती है बेहतरीन रेंज

HR Breaking News - (List of Best Electric Cars) इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड़ हर रोज बढ़ती ही जा रही है। कारों की बढ़ती डिमांड़ को देख कंपनिया भी लगातार नई-नई कारें बाजार में पेश करती जा रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है देश की उन सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट के बारे में जो हर किसी को आ रही है पसंद।

 


Tata Nexon EV 


यह एक बेहद भरोसेमंद और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस का अच्छा संतुलन प्रदान करती है। इसमें अच्छी रेंज है और यह परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

 


Tata Punch EV


टाटा पंच ईवी, टाटा मोटर्स की चौथी इलेक्ट्रिक कार है,  जिसमें 25 kWh और 35 kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है, जो 315 किमी से 421 किमी तक की रेंज प्रदान करते हैं। यह वो एसयूवी है जो 9।99 लाख से शुरू होती है और सुरक्षा और परफॉर्मेंस का अच्छा मिश्रण पेश करती है।


Tata Harrier EV 


टाटा मोटर्स की ओर से हैरियर ईवी को इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इसमें 1956 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 167.62 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। पावरफुल और मस्कुलर लुक वाली टाटा हैरियर में खूबियों की भी भरमार है।

Tata Tiago EV

 


टाटा टियागो ईवी दो वेरिएंट में आती है। इसके बेस मॉडल में फुल चार्ज पर 250 km की रेंज मिलती है, जबकि टॉप वैरिएंट में यह रेंज 315 km तक जाती है। टियागो ईवी के टॉप वैरिएंट में 24kWh की बैटरी मिलती है। इस EV को DC 25kW फास्ट चार्जर से 10-80 फीसदी तक 58 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, तो वहीं, रेगुलर 15Amp होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 15 से 18 घंटे का समय लग जाता है।