2022 Jupiter 135LC हुआ लॉन्च,नीचे से बाइक और ऊपर से है स्कूटर
HR Breaking News : स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बाइक भी आपको पसंद आ रही है जो इसका एक जोरदार विकल्प सामने आया है जहां आपकी दोनों मुराद पूरी हो जाएंगी.
Updated: Mar 13, 2022, 11:14 IST
| 
HR Breaking News, नई दिल्ली ,ये एक ऐसा टू-व्हीलर है जो ऊपर से स्कूटर जैसा है और नीचे से बाइक जैसा. नया Jupiter 135LC हाल में लॉन्च किया गया है जिसका नाम भले ही भारत में बिकने वाले पॉपुलर TVS Jupiter स्कूटर से मिलता हो, लेकिन असल में ये Yamaha का नया टू-व्हीलर है जिसे हाल में कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किया है. तो इन दोनों के बीच कोई कन्फ्यूजन भी ना हो.
Jupiter 135LC
लुक में पहले से ज्यादा स्पोर्टी
यामाहा का ये स्कूटर पहले से विदेशी मार्केट में बेचा जा रहा है जिसका 2022 मॉडल कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. नए जूपिटर 135LC को नया बॉडीवर्क दिया गया है जिससे ये लुक में पहले से ज्यादा स्पोर्टी हो गया है.