home page

ROYAL ENFIELD SUPER METEOR: Royal Enfield की ये बाइक मचा देगी तहलका,जोरदार लुक के साथ दमदार इंजन

ROYAL ENFIELD SUPER METEOR: रॉयल एनफील्ड के लिए साल 2022 काफी व्यस्त रहने वाला है और कंपनी बहुत जल्द मार्केट में कई सारी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है.
 | 
Royal Enfield की ये बाइक मचा देगी तहलका,जोरदार लुक के साथ दमदार इंजन

ROYAL ENFIELD SUPER METEOR: नई दिल्ली, रॉयल एनफील्ड हंटर और स्क्रैम 411 के बाद कंपनी इनसे भी दमदार मोटरसाइकिल कंपनी लॉन्च करेगी जो मीटिओर 650 होगी.

Royal Enfield Super Meteor 650 Spotted Testing In India | Royal Enfield की ये  बाइक बजाएगी सबका बैंड, सड़क पर इसे देखते ही जल उठेंगे लोग | Hindi News,  ऑटोमोबाइल

ROYAL ENFIELD

इसके अलावा कंपनी बॉबर स्टाइल की 650 बाइक शॉटगन भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. हाल ही में मीटिओर 650 यानी सुपर मीटिओर 650 की झलक इंटरनेट पर देखने को मिली है जिसमें ये मोटरसाइकिल तगड़े अंदाज में दिखाई दी है.


शानदार क्रूजर स्टाइल
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 को शानदार क्रूजर स्टाइल के साथ दमदार डिजाइन में पेश किया जाने वाला है. इस मोटरसाइकिल के साथ बड़ी विंडस्क्रीन, सामान्य से आगे लगे हुए फुटपैग्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशन, चौड़ी आरामदायक सीट मिलने वाले हैं.

फीचर्स की बात करें तो यहां सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, नेविगेशन सिस्टम मिलने वाले हैं. मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिल सकते हैं.

मात्र 65 हजार रुपए में मिल रही है Royal Enfield Bullet, साथ में एक साल की  वारंटी भी | TV9 Bharatvarsh

कंपनी नई मोटरसाइकिल के साथ 648 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन दे सकती है जो 47 पीएस ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है.


बाजार पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा
सुपर मीटिओर 650 की अनुमानित कीमत 3.60 लाख रुपये है और ये कीमत कंपनी की कॉन्टिनेंटल जीटी और से 30,000 रुपये ज्यादा है. लंबे समय से भारत में मोटरसाइकिल बाजार पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा बना हुआ और कंपनी साल 2022 में इस दबदबे को कायम रखने वाली है.

लांच हुई जबरदस्त तकनीक से लैस Royal Enfield की ये शानदार Bullet बाइक | कीमत  जान कर हैरान रह जाओगे - YouTube

ROYAL ENFIELD

कंपनी अगले साल भारत में 4 नई मोटरसाइकिल लाने वाली है जिनमें नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक बॉबर 350, हंटर 350 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 शामिल हैं. कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए नाम ट्रेडमार्क कराए हैं और इन्हीं नामों का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी बाइक्स के लिए करने वाली है.

News Hub