home page

bike tips : बाइक धोते वक्त भूलकर भी ना करे ये गलती वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

bike care tips : किसी भी वाहन को लम्बे वक्त तक चलाने के लिए उसकी अच्छे से संभाल करनी बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपके पास भी बाइक है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको बता दे कि बाइक धोते वक्त कई लोग कुछ गलतियां कर देते है जिनका उन्हे बाद मे भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। आइए खबर में जानते है उन गलतियों के बारे में जो लोग बाइक धोते वक्त करते है।
 | 
bike tips : बाइक धोते वक्त भूलकर भी ना करे ये गलती वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

HR Breaking News : (bike care tips) देशभर में दोपहिया वाहनों की डिमांड़ हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है बाइक की केयर करने के वो खास टिप्स जिनकी बेहद कम लोगो को जानकारी है। जैसा की आप लोग जानते है कि लड़कों का पहला प्यार उनकी बाइक को कहा जाता है। 


कार से ज्यादा इन्हें बाइक की राइड (Bike riding Tips) पसंद है। लेकिन बाइक की सर्विस के साथ बाइक की वाशिंग भी जरूरी है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बाइक धोते समय कई ऐसी गलतियां लोग कर जाते हैं जिसकी वजह से बाइक की बॉडी से लेकर इंजन तक को नुकसान हो सकता है। 


इतना ही नहीं गलत केमिकल का इस्तेमाल (bike wash tips) करके पेंट का तक खराब हो सकता है और चमक भी जा सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बाइक की वाशिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


न मारे पानी की तेज धार


बाइक की वाशिंग करते समय इंजन, बैटरी और वायरिंग सिस्टम का ध्यान रखना जरूरी है। ये वो हिस्से हैं जहां पानी की तेज धार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे शॉर्ट सर्किट या फिर इलेक्ट्रिक फॉल्ट होने की संभावना बढ़ सकती है और आपका बड़ा खर्चा हो सकता है। 


अब ऐसे में आपको इन हिस्सों की सफाई के लिए हल्के पानी या गीले कपड़े का इस्तेमाल (Bike Care Tips) करना चाहिए। इतना ही नहीं बाइक के डिजिटल मीटर (bike digital meter) को तेज पानी के प्रेशर से साफ़ नहीं करना चाहिए। तेज प्रेशर वॉश से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को भरी नुकसान हो सकता है।

करे सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल


बाइक क्लीन करते वक्त एक बात का हमेंशा ध्यान रखें, जब भी बाइक को क्लीन करें हमेशा कपड़ा क्लीन और सॉफ्ट होना चाहिए। गंदे कपड़े का इतेमाल (use of dirty clothes) बिलकुल ना करें। इसके अलावा कभी भी हार्ड ब्रश या स्क्रबर का इस्तेमाल बाइक की बॉडी पर न करें,  इससे पेंट पर स्क्रैच आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। 


सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े और स्पंज से सफाई करें, ताकि पेंट सुरक्षित रहे। इतना ही नहीं हार्ड  साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल ना करें। हमेशा सॉफ्ट शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। गंदगी हटाने के लिए सबसे पहले हल्के हाथ से मिट्टी (bike care tips) साफ़ करें उसके बाद बाइक पर पानी डालें। बाइक के हर पार्ट को हल्के हाथों से साफ़ करें। तेजी से ना रगड़ें।

बाइक धोने के बाद सुखाना भी जरूरी


बाइक धोने के बाद थोड़ा वेट करें। अगर बाइक (bike cleaning tips in hindi) के किसी कोने में पानी रह गया तो उससे जंग लगने के चांस बढ़ जाते हैं। चेन, ब्रेक और गियर वाले हिस्सों को साफ़ करें। Key लगाने वाले हिस्से को ठीक से साफ करें और पानी को हटायें। सूखने के बाद लुब्रिकेशन करें। 


मडगार्ड और टायर के नीचे जमा कचरे को भी अच्छी तरह साफ करें। अगर रेगुलर बाइक को (bike cleaning tips) क्लीन करें तो हमेशा चमक बरकरार रहेगी और बाइक नई जैसी बनी रहेगी।