home page

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं बस इतना कैश, लिमिट क्रॉस होते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

Income Tax Rule : आज के समय में डिजिटल पैमेंट का दौर चल रहा है, लेकिन आज भी कुछ लोग कैश में पेमेंट करना पसंद करते हैं। ऐसे में इस बात की जानकारी होनी काफी ज्यादा जरूरी है कि घर में कैश (Cash deposite rule) रखने को लेकर क्या लिमिट बनाई गई है। अगर आप इस लिमिट को मेंटेन नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आयकर विभाग आपके पैसे जब्त कर सकता है और सख्त कार्रवाई कर सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में  पूरी जानकारी।

 | 
Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं बस इतना कैश, लिमिट क्रॉस होते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस 

HR Breaking News - (Cash Limit At Home)। देशभर में आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं कि इनकम टैक्स विभाग ने किसी व्यक्ति के घर या दफ्तर पर छापा मारा और वहां बड़ी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद हुआ है।


 ऐसी स्थिति में कभी कैश (Cash rules) जब्त कर लिया जाता है तो कभी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जाता है। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होनी काफी ज्यादा जरूरी है कि घर में कैश रखने को लेकर क्या लिमिट बनाई गई है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।

 

 

कैश जब्त करने को लेकर बनाएं गए हैं ये नियम-

भारत में कई बार ऐसी खबरें सामने आ जाती है कि इनकम टैक्स विभाग (income tax department) ने किसी व्यक्ति के घर या दफ्तर पर छापा मारा और वहां बड़ी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद हुआ।


 ऐसे मामलों में कभी कैश जब्त कर लिया जाता है तो कभी व्यक्ति को गिरफ्तार (Cash Deposite Rule) भी किया जाता है। इस स्थिति में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या घर में ज्यादा कैश रखना कानूनन अपराध है और आखिर कितना कैश घर में रखा जा सकता है। 

एक्सपर्ट ने कहीं ये बात-

इस बारे में टैक्स और कानूनी एक्सपर्ट का मानना है कि घर में कितना कैश (Cash Deposite) रखी जा सकती है, इसकी कोई लिमिट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा तय नहीं की गई है। 


यानी आप घर में कोई भी अमाउंट कैश रख सकते हैं, बस यह जरूरी है कि वह पैसा वैलिड सोर्स से प्राप्त किया गया हो। ये आपकी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Rule) में बताया गया हो।

कैश सोर्स के बारे में जानकारी देना है जरूरी-

इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 68 से 69B के तहत बिना सोर्स वाली इनकम को लेकर कई तरह के प्रावधानों को बनाया गया है। अगर आप कैश (Cash deposite rule) के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे पाते हैं तो उसे बिना सोर्स वाली इनकम माना जाएगा और उस पर भारी टैक्स और जुर्माना लग सकता है।

इस स्थिति में साबित करना पड़ सकता है सोर्स-

टैक्स रिटर्न और रिकॉर्ड में हो जानकारी नून कैश (Cash deposite rule in India) रखने की अधिकतम लिमिट के बारे में कुछ सीधे तौर पर नहीं कहा गया है। हालांकि अगर किसी के पास जरूरत से ज्यादा कैश हो और उसका सोर्स साफ न हो तो शक होना होता है। 
किसी भी जांच की स्थिति में आपको हर एक रुपये के सोर्स (Cash deposite source) को साबित करना होता है कि वह वैलिड है और आपने उसे अपने टैक्स रिटर्न और अकाउंट्स में दर्ज किया है।

78 प्रतिशत तक करना होगा जुर्माने का भुगतान-

अगर आप ऐसा करने में असफल रहते हैं, यानी कैश का सही सोर्स नहीं बता पाते, तो इस स्थिति में उस रकम को अनडिस्कलोज्ड इनकम माना जाता है और उस पर करीब 78 प्रतिशत टैक्स (Tax on cash deposite) और जुर्माने का भुगतान करना होता है।

टैक्सपेयर्स और आम लोगों के लिए यार-

अगर आप ट्रेडर हैं तो आपका कैशबुक आपके खातों से मेल खाना चाहिए। वहीं अगर आप ट्रेडर नहीं हैं तो भी कैश का सोर्स के बारे में जानकारी देनी काफी ज्यादा जरूरी है। इस वजह से नकदी (cash limit at home) रखने में डरने की बात नहीं है, बस ये देख लें कि वह पैसा ईमानदारी से कमाया गया है और उसका पूरा हिसाब-किताब मौजूद हो।