home page

Bike Under Rs 1 Lakh : 1 लाख रुपए से कम की कीमत में आ रही है यह 125 सीसी वाली बाइक्स

Latest Bike In India : दो पहिया वाहनों की डिमांड भारत देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। लगातार बढ़ रही मांग को देख कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपनी बाइक्स में नए-नए  फीचर्स ऐड कर रही है तथा काफी ज्यादा ऑफर्स भी पेश कर रही है। आइए खबर में जानते है 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली उन बाइकों के बारे में जिनकी कीमत एक लाख रूपयें से कम है।
 | 
Bike Under Rs 1 Lakh : 1 लाख रुपए से कम की कीमत में आ रही है यह 125 सीसी वाली बाइक्स

HR Breaking News : (New Bikes) भारत देश में बीते दिनों से दोपहिया वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से कंपनियों के बीच भी कंपटीशन बना हुआ है। कंपनियां भी अपने व्हीकल्स की सेल बढ़ाने के लिए उन पर तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही है। इन दिनों अभी बाजार में कहीं ऐसी बाइक है जिन पर कंपनियों द्वारा काफी शानदार ऑफर चलाए गए हैं। अगर आप भी दो पहिया वाहन (two wheeler offers) खरीदने का प्लान कर रहे हैं और 1 लाख से कम का बजट है तो आइए जान लेते हैं 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली उन बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत एक लाख रूपये से कम है।


हर कोई बाइक खरीदने से पहले उसके फीचर्स, माइलेज तथा उसकी कीमत के बारे में जानना चाहता है। आजकल बाजार में कई ऐसी बाइक्स है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध हो रही हैं। आइए खबर में जानते हैं उस लिस्ट के बारे में जिसमें उन बाइको के बारे में बताया गया है जो एक लाख से कम की कीमत (Bike Under Rs 1 Lakh) में आ रही है।
 

 

1) टीवीएस रेडर 125 


TVS Raider 125 गांव तथा शहर दोनों जगह चलाने में बेस्ट रहती है। टीवीएस की इस खास बाइक की शुरुआती कीमत कागज जिगर किया जाए तो वह 80 हजार 500 रुपए है। टीवीएस की इस बाइक (TVS bikes) में 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है जो 11.4 बीएचपी पावर तथा 11.2 एनएम टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली यह बाइक एक शानदार राइडिंग का अनुभव देती है। 


खराब रास्तों पर भी आरामदायक सवारी प्रदान करने के लिए इस बाइक में फाइव स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन तथा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स फोर्क्स बहुत उपयोगी हैं। 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण यह बाइक उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलती है। फीचर्स (TVS Raider 125  Features) की बात करें तो इसमें TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्ट, नेविगेशन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसका माइलेज लगभग 56 से 70 किमी/लीटर है, जो इसे एक किफायती विकल्प बनाता है।
 

 

2) हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC


Hero Super Splendor XTEC एक मजबूत और भरोसेमंद बाइक है। हीरो की इस सुपरहिट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 81,998 रूपए से शुरू होती है। 124.7cc इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहे है जिन्हे देख इसे हर कोई पसंद कर रहा है। 
i3S तकनीक के साथ पेश हुई इस बाइक ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसकी माइलेज (Best Mileage Bike) का जिक्र किया जाएं तो यह 60 से 69 किमी/लीटर तक है। इस बाइक में खराब रास्तों के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 5-स्तर एडजस्टेबल रियर शॉक्स और 180mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो इसे उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आराम से चलने में मदद करती है।

3) होंडा एसपी 125


Honda SP 125 भी एक शानदार बाइक है। 123.94cc के इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 85,564 रूपए से शुरू होती है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स और OBD-2B कंप्लायंट इंजन है, जो इसे और भी स्मूथ बनाते हैं। 
इसका माइलेज 60 से 65 किमी/लीटर तक है, जो लंबी यात्राओं के लिए फायदेमंद है। इस बाइक में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, Honda RoadSync ऐप, वॉइस असिस्ट, USB-C चार्जिंग, LED लाइट्स और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स हैं। डिस्क ब्रेक वेरिएंट में अच्छी ब्रेकिंग पावर (Honda SP 125 Rates) मिलती है।

4) बजाज पल्सर NS125


Bajaj की यह बाइक उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो अपनी बाइक में पावर के साथ एक अच्छी लुक भी पाना चाहते हैं। बजाज की इस बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक की एक्स शोरूम कीमत (Bajaj Pulsar NS125 Rates) का जिक्र किया जाए तो वह 92000 रुपए है। 124.45 सीसी की इंजन के साथ आने वाली यह बाइक 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। 
इस बाइक में DTS-i इंजन दिया गया है जो 11.8 BHP और 11 NM टॉर्क पैदा करता है। 179mm की ग्राउंड क्लीयरेंस होने से यह बाइक कच्चे रास्तों पर आसानी से बैलेंस बनाए रखती है और उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आराम से चलती है।