home page

Hero Splendor का मार्केट में धमाका, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 240 KM

splendor electric bike price : देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है, कीमत कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस बाइक को ख़ासा पसंद करते हैं।
 
 | 
splendor electric bike price

HR BREAKING NEWS (नई दिल्ली)। Hero MotoCorp ने भी हाल ही में घोषणा की है कि वो जल्द ही घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) को Vida ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 

आपके लिए जरूरी सूचना महिंद्रा सेकेंड हैंड गाड़ियों की सैल, फुल गारंटी और सस्ती EMI, खरीदें अपनी पंसद की कार


Vida ब्रांड पेश करेगी कंपनी


ख़ासकर टू-व्हीलर (two wheeler) सेग्मेंट में लोगों की दिलचस्पी ज्यादा बढ़ी है। ग्राहकों की इसी रूचि को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भी हाल ही में घोषणा की है कि वो जल्द ही घरेलू बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) को Vida ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी। 

आपके लिए जरूरी सूचना महिंद्रा सेकेंड हैंड गाड़ियों की सैल, फुल गारंटी और सस्ती EMI, खरीदें अपनी पंसद की कार


ऐसे में लोगों की उम्मीदें कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor को इलेक्ट्रिक अवतार में देखने के लिए बढ़ चुकी है। Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है, कीमत कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस बाइक को ख़ासा पसंद करते हैं। 


हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बाजार में कुछ कंपनियां हैं जो कि इस बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट जरूर पेश कर रही हैं।

आपके लिए जरूरी सूचना महिंद्रा सेकेंड हैंड गाड़ियों की सैल, फुल गारंटी और सस्ती EMI, खरीदें अपनी पंसद की कार


जानिये क्या क्या किए जाएंगे बदलाव


वहीं आर्टिस्ट विनय राज ने हाल ही में Hero Splendor इलेक्ट्रिक का एक डिजिटल इमैजिंग इमेज तैयार किया है, जो कि देखने में एकदम प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा है। इसका लुक और डिज़ाइन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव (cosmetic makeover) किए गए हैं, जैसे कि फ़्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक के लिए जगह दी गई है। इसके अलावा डुअल-क्रैडल चेचिस को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन (electric powertrain) के लिए मॉडिफाई किया गया है।