BMW ने लॉन्च किया बुलेट से भी पावरफुल स्कूटर, जानिये फीचर्स और कीमत

HR Breaking News : (Powerful Scooter) भारतीय बाजार में वैसे तो एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है BMW कंपनी की उस स्कूटर के बारे में जिसने हाल ही में भारतीय बाजार में कदम रखा है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि भारतीय बाजार में BMW Motorrad ने अपने नए मैक्सी स्कूटर C 400 GT को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत (BMW C 400 GT) तकरीबन 11,50,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है। इस स्कूटर की कीमत जानकर तमाम लोग काफी हैरान हैं, लेकिन इस स्कूटर के फीचर्स और पावरफुल इंजन इसकी कीमत को जस्टीफाई करते हैं। कंपनी का कहना है कि पिछले मॉडल से ये स्कूटर बिल्कुल नया है। इसलिए इसकी कीमत भी पिछले स्कूटर से ज्यादा है।
BMW C 400 GT का स्पेशल वैरिएंट
BMW ने इस स्कूटर का एक्सक्लूसिव वैरिएंट भी पेश किया है। जिसमें गोल्डन एलॉय व्हील्स, सीट पर कढ़ाई, ब्रेक कैलीपर्स, ग्राफिक्स और थोड़ा टिंटेड विंडस्क्रीन को एड किया है। इसमें BMW लोगो प्रोजेक्शन और स्टेनलेस-स्टील फ्लोरबोर्ड इंसर्ट के साथ-साथ फ्लोर लाइटिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। इन सभी चीजों के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चार्ज करने पड़ेंगे।
BMW C 400 GT का इंजन
BMW C 400 GT में 350 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 33.5 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क निकालने की क्षमता रखता है। पावर के मामले में ये रॉयल एनफील्ड बुलेट और क्लॉसिक को बहुत पीछे छोड़ देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक के वजन की बात करूं तो इसका वजन करीब 214 किग्रा है।
BMW C 400 GT के फीचर्स
इस स्कूटर में लीन-सेंसिटिव ABS प्रो, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच की TFT स्क्रीन के साथ-साथ USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस स्कूटर में फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और बूट स्पेस के साइज़ को भी काफी बढ़ा दिया गया है।