Car AC : कार का एसी नहीं कर रहा कूलिंग, कर लें ये काम, कैबिन हो जाएगा चिल्ड
HR Breaking News : (Car AC Cooling Tips) रोजाना बढ़ रहे तापमान ने देश भर के लोगों को काफी परेशान कर दिया है। खासकर उत्तर भारत में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तपती गर्मी में अक्सर लोग सफर करते वक्त कार का एसी चला कर रखते हैं लेकिन कई बार कार का एसी कूलिंग करनी बंद कर देता है। जिसे सफर करते वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद कार का एसी फेंकेगा एकदम चिल्ड हवा।
कार का एसी इस वजह से नही करता कूलिंग
अगर कार का एसी (car ac tips) ठीक से काम नहीं कर रहा है या गर्म हवा फेंक रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक कारण सबसे आम है और वो है गैस का लीक होना। इसलिए आपको सबसे पहले AC की गैस को ठीक से चेक करवाने की जरूरत है।
इसके अलावा कम्प्रेशर में खराबी भी हो सकती है, AC फ़िल्टर (AC filter service tips) गंदा हुआ तो भी कूलिंग नहीं होगी। इतना ही नहीं कॉइल का जाम होना भी एक बड़ी समस्या बन सकता है। कई बार AC से जुड़ी वायरिंग में समस्या आ सकती है जिसकी वजह से AC बंद हो जाता है। साथ ही साथ कार के ब्लोअर में खराबी आ सकती है।
सर्विस सेंटर पर करवा ले चेक
कार का AC अगर सही ढंग से कूलिंग नहीं कर रहा है तो आपको सर्विस सेंटर जाकर AC की गैस को मीटर से चेक करवाने की जरूरत है। मीटर से आपको एकदम सही अंदाजा लग जायेगा। साथ ही गैस का प्रेशर भी चेक करवाना जरूरी है। अगर गैस कम हो गई है तो टॉप-अप करवा लें। इस काम को इगनोर ना करें वरना इसका बुरा असर AC पर पड़ता है।
गर्मी में अगर आप बहुत ज्यादा कार चलाते हैं तो AC फ़िल्टर की सफाई (AC filter cleaning tips) बहुत जरूरी है ताकि आपको फ्रेश हवा मिल सके। यह काम सर्विस सेंटर से ही करवाएं, खुद से कुछ ना करें। अगर फ़िल्टर खराब हो गया है तो नया चेंज करवा लें। ऐसा करने से कूलिंग बेहतर होगी।
AC कम्प्रेशर की सर्विस सेंटर पर जांच जरूर करवा लें। क्योंकि कई बार कम्प्रेशर में खराबी के कारण AC ठीक से काम नहीं करता। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि लोकल मैकेनिक को अपनी गाड़ी कभी ठीक करवाने के लिए ना दें, सिर्फ कंपनी के सर्विस सेंटर ही जाएं। सबसे जरूरी बात रेगुलर सर्विस (car service tips) गाड़ी को हमेशा नया बनाए रखेगी।
