Car Buying Tips: कार बेचने के लिए ग्राहकों को ऐसे मूर्ख बनाते हैं डीलर, ये है डिस्काउंट और चपत का पूरा खेल
July 2024 best car discount deals: जुलाई के महीने में नामी कार कंपनियां काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। कई कार डीलर्स को एकदम सस्ती कीमत में बढ़िया कार ऑफर (car offers in july 2024) करवा रहे है। लेकिन आपको बता दें, अक्सर ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में आकर ग्राहक खुद ही फंस जाते हैं। आइए खबर में विस्तार से जानते है डिस्काउंट (car buying guide) के पीछे का पूरा खेल-

HR Breaking News, Digital Desk- जुलाई के इस महीने में कार कपनियां काफी बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। एक ही गाड़ी पर आपको 4 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल जाएगा। डिस्काउंट देने के लिए (July 2024 car discount offers) कई कारण हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारत में 60,000 करोड़ रुपये की Unsold कारें खड़ी हैं जिनकी बिक्री नहीं हो रही है जबकि नई कारों का अब प्रोडक्शन तो चालू है।
ऐसे में कंपनियां डिस्काउंट का सहारा लेकर अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने की कोशिश करती हैं। अक्सर इतने बड़े डिस्काउंट के चक्कर (Car Dealers Cheating) में काफी ग्राहक फंस जाते हैं और कार डीलर्स उन्हें चूना लगा जाते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप नई कार पर न सिर्फ बेस्ट डील तो पा ही (Car discount deals july 2024) सकते हैं साथ ही कोई भी कार डीलर आपको मुर्ख बना पायेगा।
जानें डिस्काउंट का असली सच
बड़ा डिस्काउंट और ऑफर्स उन्हीं मॉडल पर ज्यादा होता है जिनकी बिक्री कम होती है, ताकि पुराना स्टॉक क्लियर हो सके। इतना ही नहीं जो गाडियां महीनों (car buying and selling) से नहीं बिक रही,उन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बात की भी तस्सली कर लें कि जो कार आप ख़रीदन रहे हैं, उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट भी क्या है।
जल्दबाजी करने से रहें सतर्क
आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी पता करें। कई बार आपकी पसंद का वेरिएंट नहीं होता जिसकी वजह से काफी (how to buy new car) दिक्कत होती है। मान लीजिये अगर आपने किसी कार का बेस मॉडल चुना है, लेकिन जब आप इसे खरीदने जाते हैं तो आपको यह बोलकर मना कर दिया जाता है कि यह वेरिएन्ट अभी नहीं है आप कोई और देख सकते हैं। ऐसे में डीलर आपको मिड या टॉप वेरिएंट की सलाह देते हैं। ऐसा वो इसलिए भी करते हैं क्योंकि ज्यादा कमीशन महंगे वेरिएंट में ही होता है।
एक्सचेंज के समय रखें ध्यान
नई कार खरीदते समय अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करवा रहे हैं तो उसकी बेस्ट वैल्यू के लिए बात करें। जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा अपनी (Car Exchange offers) कार की वैल्यू लगायें। ऐसा करने से आपकी काफी बचत हो सकती है।
Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!
एक्सेसरीज के बदले डिस्काउंट
जब आप नई कार खरीदने शो-रूम जाते हैं तो शो सेल्समैन कोटेशन पर एक्सेसरीज भी एड कर देता है जिससे गाड़ी की ऑन रोड कीमत बढ़ जाती है। सेल्समैन एक्सेसरीज लगवाने पर फ़ोर्स करेगा। लेकिन आपको उसकी बातों में नहीं आना है ऐसे में (best deal on new car) आप एक्सेसरीज की जगह उतनी ही कीमत का डिस्काउंट मांग सकते हैं और वही एक्सेसरीज बाहर से लगवा लें, आपको सस्ती पड़ेगी और कई ऑप्शन भी आपको मिल जायेंगे।
कार खरीदने का क्या है सही समय
हर कार सेल्समैन के पास गाड़ियां बेचने का टारगेट होता है जो हर महीने पूरा करना होता है। महीना शुरू होते ही नई कार खरीदने पर कोई खास डील (Car buying tips) आपको शायद ही मिले। लेकिन अगर आप कार खरीदेन महीने के आखिरी दिनों में जाकर और खुलकर मोल-भाव करें तो बेस्ट डील मिलेगी। जितना हो सके पैसे कम करा लें।