home page

Car discount: साढ़े 3 लाख रुपये सस्ती मिल रही है Volkswagen की ये दमदार कारें , धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी बेस्ट डील

June 2024 Best Car discount deals:  एक अच्छी कार की जरुरत हर फॅमिली को होती खासकर जब कोई पहली नई कार खरीदता है बजट फ्रेंडली ओप्संस की तलाश (budget friendly cars) करता है। अगर आप इस महीने कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें, Volkswagen, Hyundai और Mahindra फिलहाल इस साल का सबसे बड़ा (discount offers on cars) डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कौन-कौन सी कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। अगर आप इस महीने (June, 2024) Volkswagen की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। क्योंकि कंपनी  देश भर में अपनी डीलरशिप (volkswagen car discount deal)  इस सभी मॉडलों पर बड़ी छूट दे रही है, जिसमें Virtus, Taigun, और फ्लैगशिप Tiguan कार शामिल हैं। जून के महीने में कार कंपनियां अपने बचे हुए स्टॉक को क्लियर करने (best deals on cars) के लिए ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ऑफ़र करती हैं। ऐसे में फायदा यहां सिर्फ ग्राहकों को ही होने वाला है।

इस कार पर 3.40 लाख का डिस्काउंट

Volkswagen अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी Tiguan पर पूरे 3.40 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है जोकि MY23 निर्मित मॉडल है। इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 90,000 रुपये का 4 साल का (Tiguan car price) सर्विस पैकेज और एक लाख रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं कंपनी MY24 Tiguan पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

 

Petrol Diesel Price: दिल्ली से मुंबई तक पेट्रोल-डीजल की में आया इतना उछाल, चेक करें आपके शहर का ताजा रेट

 

ये मिल रही 1.80 लाख रूपसे सस्ती 

MY23 निर्मित Volkswagen Taigun 1.0 पर 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 50,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट,20,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। आपको बता दें कि अभी हाल  ही में कंपनी ने Taigun को 6 एयरबैग्स के (Volkswagen Taigun  features) साथ लॉन्च किया था।

Virtus पर 1.05 लाख का डिस्काउंट

Volkswagen Taigun इस महीने पूरे 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट, 20,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। यानी इस महीने Volkswagen नई गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों की चांदी ही चांदी है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी ने पकड़ी बुलेट ट्रैन की रफ़्तार, एकदम आया तगड़ा उछाल, जानें आपके शहर के ताजा भाव

Mahindra भी डिस्काउंट देने में पीछे नहीं

इस महीने महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV पर 4.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।  इस समय इस मॉडल की कीमत 15.49 लाख (Mahindra SUV features) रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है। डिस्काउंट वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। फुल चार्ज होने पर XUV400 इलेक्ट्रिक कार, 375km तक की रेंज ऑफर करती है।

इसके अलावा  महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 पर इस महीने पूरे 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 2.0 लोटर का टर्बो पेट्रोल (mahindra car discount) इंजन लगा है जो  6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है। Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 27.14 लाख रुपये तक जाती है।

अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो एन के टॉप मॉडल Z8 (डीजल) को खरीदते हैं तो आपको एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल मिलेगा। जबकि (mahindra SUV price)  पेट्रोल मॉडल पर 60,000 रुपये  का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।  इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल शामिल है। स्कार्पियो एन  की कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है।

 

 

Tax Saving Tips: ITR फाइल करने से पहले जान ले ये पांच गजब की स्कीम्स, लाखों का बचेगा टैक्स साथ ही मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Hyundai ने भी दिया वैल्यू डिस्काउंट

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी 7 सीटर फैमिली एमपीवी Alcazar पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। Alcazar में 1.5 लीटर पेट्रोल और (HYundai i20 price) डीजल इंजन मिलते हैं। अभी तक कंपनी के पास पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा कंपनी Grand i10 Nios पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसके अलावा कंपनी Venue पर पूरे 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

वहीं कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 पर पूरे 45,000 रुपये (Hyundai i20 features) तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।