home page

Car Driving Tips : सीख रहे हैं कार चलाना तो याद रखलें ये बातें, नहीं होगी कोई गलती

आज के समय में हर किसी को ड्राइविंग आणि चाहिए क्योंकि कोई पता नहीं कब किसे जरूरत पड़ जाए और ड्राइविंग सीखने के लिए आज आपको हर शहर में डाइविंग स्कूल भी मिल जायेंगे जो आपको अच्छे से ड्राइविंग सिखाते हैं | अगर आप भी किसी के पास ड्राइविंग सीखने जा रहे हैं हैं तो इन बातो का जरूर ध्यान रखिये, आपसे कोई गलती नहीं होगी | आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से 
 | 
]]

HR Breaking News, New Delhi : आज बहुत सारे लोगो ड्राइविंग सीख रहे हैं, कोई किसी ड्राइविंग सछूल से तो कोई आपने किसी मित्र या परिवार वाले से | आज के समय में हर किसी को कार चलानी आनी चाहिए क्योंकि ये आज के समय की जरूरत भी है | किसी भी काम को जब नए सिरे से शुरू करते हैं या सीखते हैं तो हमे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |  ऐसा ही कार चलाने के साथ में होता है. लोग कार चलाना सीखने से पहले ही घबरा रहे होते हैं. लेकिन कार चलाना सीखना इतना भी मुश्किल नहीं है. कार चलाना सीखते वक्त कुछ बातों को फॉलो करना जरूरी है.

3 million लोगों ने खरीदी ये 5 सीटर कार, आज भी बिक रही धड़ाधड़

अपनी कार के साथ हों फैमिलियर
कार के साथ फैमिलियर होने के लिए गाड़ी के सभी पार्ट्स के बारे में जान लेना जरूरी है. सबसे पहले सभी ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन के बारे में जानकारी ले लें. कार में जो भी इंस्ट्रूमेंट दिए गए हैं, उन सभी के फंक्शन्स के बारे में जानकारी रखें.

कार में तीन प्राइमरी पैडल्स होते हैं- एक्सीलेटर (Accelerator), ब्रेक (Brake) और क्लच (Clutch). कार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन तीनों पर कमांड होना बहुत जरूरी है. इन तीनों चीजों के कॉम्बिनेशन को ABC कहते हैं. इसके साथ ही खड़ी गाड़ी में ही गियर शिफ्ट करने की प्रैक्टिस करें.

डैशबोर्ड को कंट्रोल करना सीखें
कार चलाना सीखने से पहले इंस्ट्रूमेंट पैनल के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है. इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सभी सिंग्नल के बारे में भी जानकारी ले लें. इसमें ब्लू या ग्रीन इंडिकेटर गाड़ी के एक्टिव फीचर्स के बारे में जानकारी देता है. वहीं ऑरेंज, रेड और येलो कलर किसी खतरे के बारे में वॉर्निंग दे रहा होता है.

ड्राइविंग पोजिशन का रखें ध्यान
गाड़ी चलाते वक्त ड्राइविंग पोजिशन का ठीक होना सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. नए ड्राइवर्स को अपनी सीट को एडजस्ट करना आना, गाड़ी के मिरर को सेट करना और जरूरत पड़ने पर स्टीयरिंग व्हील की पोजिशन को भी सेट करना आना जरूरी है. कुछ गाड़ियों में स्टीयरिंग व्हील को एडजस्ट करने का भी फीचर आता है.

3 million लोगों ने खरीदी ये 5 सीटर कार, आज भी बिक रही धड़ाधड़

ट्रैफिक नियमों का करें पालन
नए ड्राइवर्स को गाड़ी चलाने के साथ ही सभी यातायात नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. इससे किसी भी बड़ी दुर्घटना के होने से बचा जा सकता है. शुरुआत में सड़क पर धीमी गति से ही गाड़ी चलाएं. गाड़ी पर कमांड होने के बाद ही ट्रैफिक नियमों के मुताबिक स्पीड पर गाड़ी चलाएं.

गाड़ी चलाने के लिए प्रैक्टिस जरूरी
गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट के बारे में पता होना, इंस्ट्रक्शन फॉलो करना, इन सभी बातों के साथ ही गाड़ी पर ठीक तरह से कमांड करने के लिए ड्राइविंग प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. प्रैक्टिस करने से ही किसी भी चीज में महारत हासिल की जा सकती है.

News Hub