Car Mileage : कार का AC चलाने पर कितना कम हो जाता है माइलेज, अधिकतर लोगों को नहीं है सही जानकारी

HR Breaking News : (Car Mileage) हाल के समय में आने वाली सभी कारों में एयर कंडीशनर (AC) मिलता है। अब तो गर्मी का मौसम भी आ गया है, ऐसे में लोग कार में सफर करने के दौरान एसी का सहारा ले लेते हैं। बिना एसी के कार में बैठना भी मुश्किल है। इसलिए लोग कर में बैठने से पहले ही एसी चालू कर देते है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि क्या कार में AC चलाने से इसके माइलेज पर फर्क पड़ता है? आइए खबर में आपको बताते है कि गाड़ी में एसी चलाने से माइलेज पर कितना फर्क होता है।
कार का एसी चलाने से माइलेज होती है कम
अक्सर लोग कहते हैं कि कार में अगर आप एसी (car AC using tricks) चलाते हैं। तो फिर आपकी कार का माइलेज कम हो जाता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि कार की एसी डायरेक्ट कार के इंजन (car engine) से जुड़ी होती है। एसी चलाने पर इंजन पर ज्यादा प्रेशर आता है। जिससे ज्यादा फ्यूल की खपत होती है।
लेकिन एसी चलाने से कार के माइलेज (AC effect on car mileage) पर बेहद ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। एसी चलाने से कार का माइलेज (car mileage tips) मात्र 4-5 प्रतिशत तक ही कम होता है। ज्यादा असर इस बात से पड़ता है कि आप कार को कहां चला रहे हैं। अगर आप शहर में भीड़भाड़ वाली जगह पर चला रहे हैं। तो ज्यादा फर्क पड़ेगा और आप हाईवे पर चला रहे हैं तो इतना फर्क नहीं पड़ेगा।
माइलेज होता है इतना कम
अगर आपकी कार 15kmpl का माइलेज दे रही है। तो एसी चलने पर इसका माइलेज 13kmpl तक पहुंच सकता है। लेकिन आप खड़ी कार में बेहद देर तक एसी चलाएंगे। तो इससे आपका पेट्रोल ज्यादा खत्म होता है।
आप हजार CC के इंजन की खड़ी कार में 1 घंटे की चलते हैं। तो तकरीबन 1 लीटर पेट्रोल खर्च होती है। वहीं आप गाड़ी स्टार्ट करके ऐसी चलते हैं तो यह 1.5 लीटर की करीब खर्च होती है। मुख्य तौर पर गाड़ी के माइलेज पर फर्क गाड़ी चलने के तरीके से पड़ता है और गाड़ी के इंजन से पड़ता है