Car Tips : कार का गियर बदलने पर आती है आवाज, जानिये क्या हो सकता है कारण
HR Breaking News : (Gear change noise) वाहन चालकों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप कार ड्राइव करते हैं और कुछ समय के बाद गियर चेंज करते समय टक-टक की आवाज या इससे मिलती जुलती किसी अन्य तरह की आवाज आपको सुनाई देती है तो इसके पीछे गंभीर कारण भी हो सकता है।
कई बार ये आवाजें इशारा करती हैं कि आपकी गाड़ी में कोई बड़ी समस्या है ऐसे में आपको इन चीजों की इगनोर करने की बजाय कार को मैकेनिक के पास ले जानी चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मोटी चपत लग सकती है। चलिए आज हम आपको इस आवाज के पीछे की संभावित वजहें बताते हैं।
1) हो सकती है क्लच प्लेट में प्रॉब्लम
अगर आपकी कार में क्लच प्लेट (Car Tips) में कोई बड़ी समस्या है या फिर क्लच प्लेट पूरी तरह से कट चुकी है तो भी इस तरह की आवाजें गियर बदलते समय आपको सुनने को मिल सकती हैं। आपको ऐसे में अपनी कार फ़ौरन ही मैकेनिक के पास ले जानी चाहिए।
2) गियरबॉक्स या सिंक्रोनाइज़र रिंग में डैमेज हो सकता है वजह
आपकी गाड़ी के गियरबॉक्स या सिंक्रोनाइज़र रिंग (Car Tips In Hindi) में भी अगर किसी तरह का डैमेज हो जाता है तो इस बात की संभावना होती है कि आपको गियर बदलते समय कुछ आवाजें सुनाई दें, ऐसे में आपको देर ना करते हुए कार को फटाक से मैकेनिक के पास सर्विस सेंटर ले जाना चाहिए या कंपनी को दिखाना चाहिए।
3) इंजन माउंट में खराबी भी हो सकती है वजह
ऐसा देखा जाता है कि अगर आपकी गाड़ी के इंजन माउंट (car engine mount) में कभी कोई खराबी आती है तब भी गियर बदलते समय आपको टक-टक की आवाज सुनाई दे सकती है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और कार को तुरंत की एक्सपर्ट से इंस्पेक्ट करवाना चाहिए और इसकी प्रॉब्लम को फाइंड आउट करवाकर उसे ठीक करवाना चाहिए नहीं तो कोई परमानेंट डैमेज भी हो सकता है।
4) ड्राइव शाफ्ट या CV जॉइंट में खराबी
फ्रंट व्हील कारों में आमतौर पर अगर ड्राइव या फिर सीवी जॉइंट में किसी तरह की कोई खराबी आती है तो गियर बदलने के दौरान अजीब आवाज सुनाई देती है, या फिर गियर बदलते समय आपको झटका महसूस हो सकता है। ऐसी स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
