1 जून से पहले खरीदें नई कार, नहीं तो बढ़ जाएंगे दाम
नई कार खरीददरों के लिए महंगाई बन सकती है रोड़ा ,अब लोगों को जेब और ज्यादा ढीली करने का समय आ गया है. अब 1 जून से कार खरीददारों के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ( Third party insurance premium will be costlier from June 1)पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर....
May 29, 2022, 14:10 IST
| 
HR Breaking News : चडीगढ़ : Car rates can be increase: देश में महंगाई चरम पर है. ऐसे में सरकार कुछ चीजों के दामों में गिरावट करने को तैयार है. लेकिन वहीं कुछ चीजों की खरीद पर लोगों को जेब और ज्यादा ढीली करने का समय आ गया है. अब 1 जून से कार खरीददारों के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
ये खबर भी जानन जरूरी : धांसू माइलेज देती है यह गाड़ी, जानिए भारत में कब होगी लांच
बीमा खरीदना हुआ महंगा
बता दें कि 1 जून से नई कार खरीदना महंगा होने जा रहा है. इसकी वजह है कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होगा. यह महंगाई 1500 CC तक की कारों के लिए हो सकती है।
1 जून से कार पर कितनी महंगाई?
हैं.1 जून से नई कार खरीदना महंगा होने जा रहा है. इसकी वजह है कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होगा. यह महंगाई 1500 CC तक की कारों के लिए हो सकती है।
दोपहिया वाहन खरीददारों पर भी पड़ेगा असर
साथ ही नए दोपहिया वाहन खरीददारों के लिए भी यह महंगाई असर डालेगी. बता दें कि बाइक खरीददारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम अब 17% अधिक देना होगा।