home page

maruti special offer : मात्र 500 रुपए देकर ठीक हो जाएगी आपकी गाड़ी, company दे रही स्पेशल ऑफर, देखें डिटेल

maruti special offer : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने हाइड्रोस्टैटिक लॉक (इंजन में पानी घुस जाने) और मिलावटी पेट्रोल-डीजल के कारण इंजन के खराब या बंद हो जाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को एक विशेष 'कवर' उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
 | 
maruti special offer: Your car will be fine by paying only 500 rupees, company is giving special offer, see details

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी (car company) ने ग्राहकों के साथ अपनी बिक्री के बाद की सेवा (ऑफ्टर-सेल्स सर्विस) को और मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत ग्राहक सुविधा पैकेज (सीसीपी) पेश किया है।

ये भी पढें Home और Auto लोन लेने वालों को राहत, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ, जानें डिटेल्स

इस पैकेज के तहत गाड़ियों के इंजन में पानी घुसने या गलत या मिलावटी फ्यूल से हुए नुकसान को कवर किया जाएगा।  

मारुति सुजुकी (maruti suzuki) के सीनियर एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने कहा कि सड़कों पर भारी जलभराव और मिलावटी फ्यूल के कारण इंजन के बंद या खराब होने की घटनाओं में पिछले कुछ वर्षों के दौरान वृद्धि देखी गई है।

maruti special offer: Your car will be fine by paying only 500 rupees, company is giving special offer, see details
maruti special offer: 500 रुपये में हो जाएगी आपकी गाड़ी ठीक।

ये भी पढ़ें : वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, स्टेशन सुविधा के घट गए दाम


वैगन आर और ऑल्टो के लिए 500 रुपए (Service Charges of Wagon R and Alto)


बनर्जी ने कहा, ''ऐसी स्थिति में ग्राहकों को अब घबराने की जरूरत नहीं है। निश्चित तौर पर ग्राहकों को जलभराव वाली सड़कों से अपने वाहन को बचाने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन अगर इंजन (engine) में कुछ गड़बड़ी हो जाती है, तो हम उसका ध्यान रखेंगे।''

उन्होंने बताया कि ग्राहकों इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए मामूली राशि देनी होगी। वैगन आर और ऑल्टो (Wagon R and Alto)के ग्राहकों के लिए यह राशि 500 रुपये के आसपास होगी।''