home page

Ceiling Fan : छत का पंखा कितनी बिजली खा जाता है, जानिए 10 घंटे का खर्चा

Ceiling Fan : गर्मियों में सभी के घरों में छत का पंखों जब जरूरत नहीं होती तो भी चलता ही रहता है। लेकिन क्या आपके कभी यह गौर किया है कि छत का पंखा कितनी बिजली खाता है। आइए जानते हैं जब 10 घंटे छत का पंखा चलता है तो कितना खर्च आता है।

 | 
Ceiling Fan : छत का पंखा कितनी बिजली खा जाता है, जानिए 10 घंटे का खर्चा

HR Breaking News (ब्यूरो) : छत के पंखे भारत में सबसे वाइडली इस्तेमाल किए जाने वाले बिजली के अप्लायंस में से एक हैं और कई लोग हर दिन कई घंटों तक उनका इस्तेमाल करते हैं। किसी के घर में एसी या कूलर भले ही न हो, लेकिन छत का पंखा जरूरी होता है। कई लोग तो हाल तक की छत में पंखा लगवा लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक सीलिंग फैन कितनी बिजली की खपत करता है और इसे लंबे समय तक चलाने में कितना बिजली का बिल आ सकता है? आइए इस खबर में इस बात का पता लगाते हैं। 


एक सीलिंग फैन कितनी बिजली की खपत करता है?


छत के पंखे ऊर्जा-कुशल (एनर्जी एफिशिएंट) होने के लिए डिजाइन किए गए हैं, और वे एयर कंडीशनर या रेफ्रिजरेटर जैसे अन्य अप्लायंस की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करते हैं। सीलिंग फैन की बिजली की खपत उसकी वाट क्षमता पर निर्भर करती है। भारत में बेचे जाने वाले अधिकांश सीलिंग पंखों की वाट क्षमता लगभग 70-80 वाट होती है।

ये भी पढ़ें : करेक्टरलेस महिलाओं की होती है ये पहचान, जिंदगी को कर देती है बर्बाद

मान लेते हैं कि आपके पास 70 वॉट का सीलिंग फैन है और आप उसे दिन में 10 घंटे चलाते हैं। तो कुल बिजली की खपत 70 वाट x 10 घंटे = 700 वाट-घंटे (Wh) या 0.7 किलोवाट-घंटे (kWh) प्रति दिन होगी।

भारत में इसकी कीमत कितनी होगी?


अब देश में बिजली की कीमत राज्य या एरिया के आधार पर भिन्न होती है। मान लीजिए कि बिजली की औसत कीमत रु. 7.60 प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 kWh) है।  

ये भी पढ़ें : इतने साल किराए पर रहने के बाद किराएदार को हो जाएगा मकान

अब अगर आपका 70 वाट का सीलिंग फैन दिन में 10 घंटे चलता है, तो यह प्रति दिन 0.7 kWh बिजली की खपत करेगा। अब बिजली बिल कितना आयेगा यह निकालने के लिए इसे 7.60 प्रति यूनिट से गुणा करें। 

0.7 kWh x रु. 7.60 = रु. 5.32 प्रति दिन

इसलिए, एक दिन में 10 घंटे 70 वॉट का सीलिंग फैन चलाने पर लगभग रु. 5.32 का खर्च आएगा। इस हिसाब से एक पंखा आपके महीने के बिजली बिल में लगभग 160 रुपये बढ़ाएगा। 

News Hub