home page

Cheapest Bikes: 70 से 80 का माइलेज देने वाली ये हैं 3 सबसे सस्ती बाइक, शोरूम में जाने से पहले चेक कर लें कीमत

Cheapest Bikes in India : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख हर कोई वाहन खरीदने से पहले उसकी माइलेज के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है उन तीन सस्ती बाइक के बारे में जो देती है 70 से 80 की माइलेज, आइए खबर में जानते है माइलेज का बाप बोले जाने वाली इन बाइक्स के बारे में विस्तार से। 
 | 
Cheapest Bikes: 70 से 80 का माइलेज देने वाली ये हैं 3 सबसे सस्ती बाइक, शोरूम में जाने से पहले चेक कर लें कीमत

HR Breaking News : (best mileage bikes) भागदौड़ भरी इस जिन्दगी में वाहनों की डिमांड़ हर रोज बढ़ती ही जा रही है। टू-व्हीलर कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की कोशिश कर रहे है। मार्च का महीना चल रहा है और अगर आप एक एंट्री लेवल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए इसलिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि टू-व्हीलर कंपनियां और डीलर्स अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए बेत ऑफर्स का सहारा ले रही हैं। डेली के लिए एक अच्छी बाइक के लिए आपकी तलाश जारी है तो यहां हम आपके लिए तीन सबसे शानदार बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती हैं। साथ ही सामान रखने के लिए  भी ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।


माइलेज के मामलें में ये बाइक है सबसे बेस्ट-


1) TVS Radeon


कीमत: 59,880 हजार से शुरू


अगर आप छोटे कस्बों या गावों में रहते हैं तो आपके लिए TVS Radeon एक अच्छी बाइक है। इस बाइक का सिंपल डिजाइन आपको बोर नहीं होने देगा। इसमें  फीचर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं। इसकी सीट आरामदायक है। इसके सस्पेंशन ख़राब रास्तों पर बेहतर काम करते हैं। खराब रास्तों पर राइडर को आराम मिलता है। इस बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो 8.08bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की रियल माइलेज 60-62 kmpl है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जिसमें आप रियल टाइम माइलेज, स्पीड क्लॉक, अवरेज और गियर शिफ्ट चेंज होते हुए देख सकते हैं। Radeon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 59,880 हजार से शुरू होती है।


2) Honda Shine 100


कीमत: 66,900 रुपये


होंडा शाइन 100 कम कीमत में शानदार बाइक है। इस बाइक का सिंपल डिजाइन ग्राहकों को पसंद आ रहा हैं। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। शाइन 100 में 98.98 cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। लम्बी राइड के लिए बाइक में सॉफ्ट और लंबी सीट मिलती है। खराब रास्तों पर यह बाइक आसानी से चलती है। यह कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है जिसकी वजह से अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। इस बाइक एक्स-शो रूम कीमत 66,900 रुपये से शुरू होती है।
 

3) Hero HF100


कीमत: 59,000 रुपये से शुरू


हीरो मोटोकॉर्प की HF100 सबसे किफायती बाइक है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में खूब पसंद की जा रही है।  इस बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में एक लीटर में 70 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। बाइक की सीट बहुत लम्बी नहीं है पर सॉफ्ट होने के साथ आरामदायक है। इसके दमदार सस्पेंशन की वजह से यह खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाती है। इसे हैवी ट्रैफिक में चलाना आसान हैं। इस बाइक के लगे टायर्स रोड पर बेहतर ग्रिप ऑफर करते हैं।