home page

Cheapest Cars : ये हैं भारत की 3 सबसे सस्ती कारें, जिनमें मिलती है फुल सेफ्टी

Cheapest Cars with 6 Airbags : हर कोई कार खरीदने से पहले उसके सेफ्टी फिचर्स के बारे में जानना चाहता है। अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है भारत की उन 3 सबसे सस्ती कारों के बारे में जिनमें मिल रहे है कई खास सेफ्टी फिचर्स।
 | 
Cheapest Cars : ये हैं भारत की 3 सबसे सस्ती कारें, जिनमें मिलती है फुल सेफ्टी

HR Breaking News : (Cars with 6 Airbags) बदलते जमाने के साथ-साथ कार खरीदने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। वाहन निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के खास फिचर्स ऐड कर रही है। आने वाले समय में सभी कारो  में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप (best safety features in car) में आने लगेंगे। ग्राहक भी एक नई कार लेते समय सेफ्टी पर फोकस करता है। 


कार कंपनियां भी अब बेहतर कारें डिजाइन कर रही हैं। अब कम कीमत में काफी अच्छे मॉडल मिल रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए 6 एयरबैग्स वाली किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बढ़िया ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं और जिनकी कीमत 4.23 लाख रुपये से शुरू होती है।


1) Maruti Alto K10 – 6 एयरबैग्स


देश की सबसे  सस्ती कार Alto K10 अब 6 एयरबैग्स के साथ उपलब्ध है।  Alto K10 के बेस वेरिएंट (Standard) की कीमत 4.23 लाख रुपये हो गई है। इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। डेली यूज के लिए यह एक अच्छी कार है।सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस कार में 1.0L K10C पेट्रोल इंजन  लगा है जो 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जा रेस्ट करता है। सिटी से लेकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। कार की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी ठीक-ठाक है।


2) Maruti Celerio- 6 एयरबैग्स


मारुति सुजुकी सेलेरियो के बेस मॉडल में ही अब आपको 6 एयरबैग्स को स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में मिलेंगे। Celerio की एक्स-शोरूम  कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। इस कार में स्पेस अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।  सेफ्टी के लिए Celerio में अब 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ESP, Heartect प्लेटफ़ॉर्म, ABS विथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब यह कार पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। Celerio में परफॉरमेंस के लिए 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 65 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स  के साथ है।


3) Hyundai Grand i10 Nios


6 एयरबैग्स वाली कारों  की लिस्ट में Hyundai Grand i10 Nios भी शामिल है। इस कार में अब आपको  6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में मिलेंगे। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। एक लीटर में यह कार 18-20 kmकी माइलेज ऑफ़र करती है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है।  यह एक शानदार कार है जिसकी परफॉरमेंस सिटी और हाईवे पर वाकई इम्प्रेस करती है। इस कार में स्पेस काफी अच्छा आपको मिल जाएगा। फीचर्स की भी इसमें कोई कमी नहीं है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है।