Tata की ये 3 कारें मचा रही तहलका, चेक कर लें कीमत और फीचर्स
Top-3 Best Selling Tata Cars : टाटा मोटर्स की कारों की आज के दिन मार्केट में काफी डिमांड़ है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है Tata की उन 3 कारों के बारे में जो तहलका मचा रही है, आइए जानते है उनकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News, Digital Desk - टाटा मोटर्स की नेक्सन, पंच और अल्ट्रोज की अक्टूबर 2023 महीने में अच्छी बिक्री हुई है. यह तीनों कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रहीं. इनमें भी नेक्सन टॉप पर रही. दरअसल, नेक्सन का हाल ही में फेसलिफ्ट वजन लॉन्च किया गया था, जिसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए और इसका डिजाइन भी अपडेट किया गया. इससे ग्राहकों की इसमें दिलचस्पी बढ़ी है. चलिए, आपको बताते हैं कि टाटा मोटर्स की इन तीनों कारों की अक्टूबर 2023 में कितनी बिक्री हुई.
Tata Nexon
टाटा नेक्सन कार निर्माता की सबसे हिट कार रही है. यह टाटा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. यह कई पावरट्रेन- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में आती है. अक्टूबर 2023 में टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 16,887 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल अक्टूबर में 13,767 यूनिट बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी कीमत 8.10 लाख से शुरू होती है.
Tata Punch
टाटा की सबसे छोटी एसयूवी पंच भी काफी पॉपुलर हो गई है. यह कार निर्माता की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने पंच की 15,317 यूनिट बेची हैं जबकि अक्टूबर 2022 में 10,982 यूनिट बेची थीं. यानी, 39 प्रतिशत की साल- दर-साल वृद्धि दर्ज की गई है. टाटा पंच केवल पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ बेची जाती है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
Tata Altroz
अक्टूबर 2023 में टाटा मोटर्स के लिए तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अल्ट्रोज़ थी. यह भी कई पावरट्रेन- पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के साथ बेची जाती है. टाटा अल्ट्रोज जल्द ही ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी दिख सकती है. टाटा ने अक्टूबर 2022 में बेची गई 4,770 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर 2023 में हैचबैक की 5,984 यूनिट्स बेची हैं, जो 25 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि है. इसकी कीमत 6.6 लाख रुपये से शुरू होती है.