home page

फ्यूल टैंक में 313 किलोमीटर की माइलेज देने वाली CNG Bike लोगों को आ रही खूब पसंद, कीमत बस इतनी

Bajaj CNG Bike Price - बाजाज कंपनी ने हाल ही में मार्केट में अपनी नई सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है। सीएनजी बाइक (CNG Bike) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बाइक का लुक और डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अगर आप नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम बजट है तो ये सीएनजी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिल से - 

 | 
फ्यूल टैंक में 313 किलोमीटर की माइलेज देने वाली CNG Bike लोगों को आ रही खूब पसंद, कीमत बस इतनी 

HR Breaking News (ब्यूरो)। Bajaj CNG Bike camparision TVS Raider details in hindi: टू व्हीलर मार्केट में नई लॉन्च हुई CNG Bike की चर्चा है। लोग इसकी एक झलक देखना चाहते हैं। बाइक लवर्स में इसकी कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स के बारे में जानने की एक्साइटमेंट है। सीएनजी बाइक में 125cc इंजन पावर दिया गया है, ऐसे में बाइक लवर्स इसका इस सेगमेंट में ज्यादा बिकने वाली TVS Raider और Honda Shine जैसी अन्य मोटरसाइकिलों से कंपेयर कर रहे हैं।

सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike Mileage) में 2 किलो का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है, इसके अलावा इसमें 2 लीटर का ही फ्यूल टैंक है। ये दोनों के फुल टैंक होने पर कुल करीब 313 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, TVS Raider में फुल टैंक होने पर इससे ज्यादा की माइलेज जनरेट होती है। सीएनजी बाइक का बेस मॉडल 95000 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। वहीं, Honda Shine शुरुआती कीमत 80250 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। आइए आपको इन तीनों बाइक के फीचर्स के बारे में बताते हैं।


Bajaj CNG Bike में मिलते हैं तगड़े फीचर्स


गियर पोजिशन इंफोर्मेशन और ब्लूटूथ कनेक्टविटी मिलेगी।
हाई स्पीड बाइक है, जिसमें 93.4 kmph की टॉप स्पीड निकलेगी।
यूएसबी पोर्ट और आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट।
बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से बढ़ेंगे लुक्स।
बाइक में हाई पिकअप के लिए 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
सेफ्टी के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक।
डुअल कलर ऑप्शन और सिंपल हैंडलबार।

Raider 125 

Key Highlights
Engine Capacity 124.8 cc
Mileage 56.7 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 123 kg
Fuel Tank Capacity 10 litres
Seat Height 780 mm

TVS Raider 125 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक, फुल टैंक में चलेगी इतने किलोमीटर


कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 56.7 kmpl की माइलेज (CNG Bike Mileage) आसानी से निकल जाता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 95219 रुपये में मिल रही है। ये न्यू जनरेशन बाइक है, जिसमें 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस बाइक (CNG Bike Features) में डैशिंग लुक्स के लिए एलईडी लाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है। हाई स्पीड के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में लंबी दूरी के सफर के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल टैंक होने पर ये बाइक करीब 567 km तक चलती है। इस धाकड़ बाइक में 124.8 cc का जबरदस्त इंजन पावरट्रेन दिया गया है। ये बाइक हाई पिकअप के लिए 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

SP 125 

Key Highlights
Engine Capacity 124 cc
Mileage 65 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 116 kg
Fuel Tank Capacity 11.2 litres
Seat Height 790 mm


Honda Shine का बेस मॉडल 80250 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा


ये एंट्री लेवल की हाई स्पीड बाइक है, इसमें तेज रफ्तार के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। फिलहाल इसके तीन वेरिएंट बाजार में मिल रहे हैं, बाइक का बेस मॉडल 80250 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इस बाइक में 113 kg का वजन है, जिससे इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। इस हाई माइलेज बाइक में 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये सड़क पर 55 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। बाइक में सात कलर ऑप्शन आते हैं। ये बाइक दमदार 123.94 cc इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क मिलता है।